अशोक नामदेव बमीठा/ जिला छतरपुर बमीठा थाना अंतर्गत झमटुली गाँव में पूर्णमा पति कमलेश 10 माह की बच्ची माधुरी को लेकर खेत पर निदाई कर रही थी 4-5 बजे करीब बच्ची खेलते खेलते कुआँ में गिर गई माँ ने बच्ची को कुआँ में गिरते देख कुआँ में कुंद गई कमलेश जब काम से लौटा घर पर पत्नी एवं बच्ची के नही मिलने पर कमलेश खेत पर गया कुआँ में देखा तो बच्ची का शव कुआँ में तैर रहा था पत्नी की चप्पलें पानी मे उतरा रही थी रात्रि में ही बमीठा पुलिस को सूचना दी गई बच्ची के शव को बाहर निकाल लिया जब सुबह तक पूर्णमा शव नही मिला तो एसडीएफ /एम पी की टीम के संजय गौर प्लाटून कमांडर, अरुण राजपूत, पुरुषोत्तम तिवारी, राकेश पाल, परमलाल कुवादर, मोहन सिंह ने मौके पर जाकर कुआँ में रेस्क्यू कर पूर्णमा के शव को बाहर निकाला एफ एस एल की टीम भी मौके पर, नवविवाहिता की मौत होने के कारण नायव तहसीलदार बसारी ने मौके पर जाकर मुआयना कर जाँच की थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार बमीठा पुलिस बल के साथ शवो को बाहर निकलवाकर पी एम के लिये राजनगर भेजा