छतरपुर/ इसे छतरपुर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की अनदेखी कहे या फिर सरपंच सचिवों की चतुराई, जनपद पंचायत में कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की बदौलत विकास कार्यों का आलम यह है कि सरपंच सचिव फर्जी बिल लगाकर पैसे डकारने में लगे हुए हैं लेकिन निर्माण कर की स्थिति शून्य है ऐसा ही एक मामला छतरपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बगौता में देखने को मिला,
जहां पर वर्ष 2023 में विधायक निधि से 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण होना था लेकिन भ्रष्ट चतुर सरपंच और सचिव ने मिली भगत कर फर्जी बिल लगाकर 3 लाख 73 हजार 400 रुपए की राशि निकाल ली, अब आप 5 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन को भी देख ले, लाखों रुपए सरपंच सचिव के डकार जाने के बाद सामुदायिक भवन में केवल खाली सरिया ही दिखाई दे रही है अगर इस मामले की बारीकी से जांच कराई जाए तो एक बड़ा भ्रष्टाचार खुलकर सामने आएगा और ऐसे भ्रष्टाचार्यों पर जिला प्रशासन को शख्त कार्यवाही करनी चाहिए जिससे अन्य पंचायत में भ्रष्टाचारी रुक सके...


