छतरपुर/ एनएचएआई अधिकारी को कलेक्टर ने लगाई फटकार, इसके साथ कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग नियंत्रण अधिनियम( भूमि और यातायात)2002 की धारा 37(1)(2)(3)(4) के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग से पशुओं को हटाने की जिम्मेदारी एन0 एच0 की है,पशुओं की बजह से दुर्घटना होने की स्थिति में एन0 एच0 को कर्तब्यबिमुख होने के आधार पर सहआरोपी बनाने से इस प्रतिकूल स्थिति से और जन धन की क्षति से निज़ात दिलाई जा सकती है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now


