शुभ न्यूज महोबा। दबंगों द्वारा महिला पर राजीनामा का दबाव बनाते हुए उसे परेशान किया जा रहा है, जिससे आजिज होकर पूर्व में पीड़िता द्वारा एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी लेकिन शिकायती पत्र दिए जाने से नाराज दबंग ने अपने साथियों के साथ महिला के घर पहुंच गया और उसके साथ गाली गलौज कर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने शनिवार को थाना दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।शहर के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी विमला सिंह पत्नी विक्रम सिंह ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि पुराने विवाद के चलते भटीपुरा निवासी एक व्यक्ति व उसकी पत्नी के खिलाफ धारा 406 का सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था, जिस पर पुलिस ने उक्त दबंग को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया था, लेकिन दबंग ने पुलिस से सांठ गांठ कर छूट गया और इसके बाद आएदिन मुकदमा वापस लेने का दबाब बनाने लगा। शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि 19 सितम्बर को एसपी को शिकायती पत्र देकर दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई। बताया कि इसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार की रात दबंग अपने साथियों के साथ घर में घुस गया और राजीनामा का दबाव बनाने लगा। मना करने पर अश्लील हरकत करने लगा, जिसका विरोध किया तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। प्रार्थिया ने थाना दिवस पर शिकायती पत्र देकर दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now
