अनिल सोनी
सारंगपुर।समीप के ग्राम रामपुरिया खेड़ा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राजस्थान के सुरसुरा तेजाजी धाम से तेजाजी महाराज की ज्योत लाई गई जिसका नगर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर ढोल धमाकों पुष्प वर्षा के साथ सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज मंदिर में स्थापित की! इस मौके पर पवन जाट सत्यनारायण जाट जगदीश जाट जीतू चौधरी अनोखी लाल महेश जाट मनोज जाट इत्यादि उपस्थित रहे।वही ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज एवं बाबा रामदेव की पावन नगरी रामपुरिया खेड़ा में 12- 9- 2024 गुरुवार भादवा सुदी नवमी रात्रि जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन होगा! वही भादवा सुदी दशमी 13-9-24 सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज का विशाल चल समारोह व 15 वांं सामूहिक भंडारे का आयोजन भी किया जावेगा!

