तिरुपति प्रसादम जैसी घटनाओं से विश्व में सनातन का परचम नहीं रुकेगा
अनिल सोनी, शुभ न्यूज सारंगपुर/ तिरुपति प्रसादम में गोवंश के मांस एवं चर्बी मिलाए जाने की घटना के उजागर होने के बाद से ही पूरे देश के हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है, एवं संतों धर्मआचार्यों के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जा रहा है,,तिरुपति प्रसादम मामले पर सारंगपुर नपा उपाध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता भावना निलेश वर्मा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ईसाई मिशनरियां और वामपंथी संगठनों के घटजोड़ लगातार सनातन धर्म पर आघात कर रहे हैं,, सनातन धर्म के मंदिरों के प्रसाद को दूषित कर हिंदू आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं ,सरकार ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर इस षड्यंत्र का खुलासा करे, हिंदू आस्था के केंद्र बिंदुओ के अपमान का सिलसिला बंद हो, सारंगपुर तहसील में गरीब वंचित वर्ग की सेवा ओर हमेशा सहयोग करने वाले नपा उपाध्यक्ष भावना निलेश वर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना से विश्व भर में हो रहे हिंदुत्व और सनातन धर्म की स्वीकार्यता के प्रकाश और संस्कार को रोकने के कुत्सित प्रयास है, जो सफल नहीं होंगे,, संपूर्ण विश्व में हिंदुत्व का डंका बज रहा है, विश्व सनातन की ओर लौट रहा है, पूरे विश्व के लोग शांति और निरोगी जीवन के लिए हिंदुत्व की, सनातन की जीवन शैली की ओर देख रहे हैं,उसे अपना रहे हैं, जिसके कारण ईसाई मिशनरी और वामपंथी चिंतित होकर ऐसी घृणित घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं,देश भर में तिरुपति प्रसादम मामले पर आम जनता आक्रोश में है, ऐसी घटनाएं हिंदुत्व और सनातन के विरुद्ध सोची समझी साजिश है ,हम इसका विरोध करते है,सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए हिंदू आस्था और सनातन धर्म से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान करना चाहिए, यह हिंदू समाज के धार्मिक आस्था से जुड़ा मामला है,,

