छतरपुर/ एसपी अगम जैन के भले ही थाना प्रभारी को सख्त निर्देश हो कि अवैध शराब माफिया पर सख्त कार्रवाई की जाए लेकिन थानों में यह आदेश केवल हवा हवाई नजर आ रहे हैं, जिले में खुलेआम शराब बेची जा रही है जिसका खुलासा शुक्रवार को ग्रामीणों ने कर दिया,
ग्रामीणों ने भगवा थाना क्षेत्र के ग्राम लिधौरा स्कूल के पास शराब माफियाओ को अवैध शराब बाइक पर ले जाते पकड़ लिया, ग्रामीणों ने बताया कि शराब माफियाओ को भगवा थाना पुलिस का संरक्षण है जिस कारण से क्षेत्र में खुलेआम शराब बेंची जा रही है ग्रामीणों ने बाइक शराब की पेटियां ले जा रहे माफियाओ को रोका तो ग्रमीणों को देखकर शराब माफिया शराब और बाइक छोड़कर भाग गए, ग्रामीणों ने 6 पेटी से अधिक शराब को पुलिस के हवाले किया है, वही बताया जा रहा है कि अब तक भगवा थाना पुलिस के द्वारा अवैध शराब की fir तक दर्ज नहीं की गई...


