रोजगार सहायक को कृष्णा यादव ने दी हाथ पैर काटकर जान से मारने की धमकी...
शुभ न्यूज़September 30, 2024
छतरपुर। जनपद पंचायत गौरिहार की ग्राम पंचायत नदौता के रोजगार सहायक उमादत्त पाण्डेय को कृष्णा यादव के द्वारा फोन पर हाथ पैर काट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसकी शिकायत रोजगार सहायक ने एसपी से करते हुए कार्यवाही की मांग की है।ग्राम रोजगार सहायक/ सहायक सचिव कर्मचारी संघ के नेतृत्व में रोजगार सहायक उमादत्त के द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत नदौता अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर निवासी कृष्णा यादव पिता कैलाश यादव के द्वारा 29 सितम्वर 2024 को मोबाईल नम्बर 7043612123 व 8827449399 से एक माह से अंदर जान से मारने एवं हाथ पैर काटने की धमकी दी जा रही है। इससे पूर्व भी कृष्णा यादव के द्वारा गाली गलौज एवं पंचायत में न आने की धमकी भी दी गई। रोजगार सहायक ने बताया कि इसी कारण से उसके द्वारा कृष्णा यादव के मोबाईल नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था। रोजगार सहायक ने बताया कि कृष्णा यादव प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ चाहता है जबकि उसका नाम आवास योजना की सूची में नहीं है जिस कारण से कृष्णा यादव के द्वारा लगातार फोन पर धमकियां दी जा रही है। जिसकी ऑडियो रिकार्डिंग भी रोजगार सहायक के पास मौजूद है। ग्राम रोजगार सहायक/ सहायक सचिव कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपते हुए कृष्णा यादव पर एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।