मास्टर माइंड तो कोई और है
भोला के फुफेरे भाई केएल अहिरवार का कहना है कि भोला ने बेहद प्रताडि़त होने पर जान दी है। इस पूरी घटना के पीछे का मास्टरमाइंड कोई और ही है। श्री अहिरवार के मुताबिक भोला ने उन्हें बताया था कि कुछ आपत्तिजनक फोटो को लेकर विवाद हुआ था जिस वजह से उसे झूठे केस में फंसाया गया। पुछी सरपंच प्रेमचन्द्र अहिरवार के आपत्तिजनक फोटो होने के कारण उसके द्वारा झूठा फंसाया गया। प्रेमचन्द्र पुलिस से मिलकर अपने विरोधियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाने में माहिर है। उधर मृतक के चाचा ने भी दबी जुबान से भोला को साजिश का शिकार होना बताया है लेकिन वह बेहद घबराया हुआ है। भोला एसपी से मिलकर पूरी बात बताना चाहता था लेकिन परिस्थितियां उसके विपरीत हो गईं। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।

.jpg)