छतरपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। चूंकि ध्वनि प्रदूषण यंत्रों के इस्तेमाल से अन्य चालकों का ध्यान भंग होता है और दुर्घटना की संभावना बनती है, इसलिए ऐसे वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को शहर के कॉलेज रोड पर एक रॉयल एनफील्ड बुलेट में पटाखा साइलेंसर लगा पाया गया, जिस पर यातायात पुलिस ने वाहन रोककर न के केवल साइलेंसर हटवाया, बल्कि 4300 रुपये का चालान भी काटा। बाइक पर 3 लोग सवार थे और उनकी बाइक के साइलेंसर से निकल रही पटाखे जैसी आवाज के कारण अन्य वाहन चालकों का ध्यान भटक रहा था। इसके अलावा बाइक में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तथा आवश्यक दस्तावेज भी नहीं थे। यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि छतरपुर पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों को यह संदेश दिया जाता है कि शासन द्वारा निर्धारित मानकों के विपरीत वाहन में किसी भी तरह का यंत्र प्रयोग ना करें, दुर्घटना एवं यातायात बाधित प्रभावी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।