Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

अज्ञात ब्रद्ध ब्यक्ति का पोस्टमार्टम के बाद रीती रिवाज से किया समाज सेवी विनय प्रताप सिंह ने 8 बी बार बेटा के रूप मे मुक्ति धाम मे दफनाकर दाह संस्कार


टीकमगढ़। गुरुवार  को अखबार के माध्यम से जिला अस्पताल चौकी के दुवारा सूचना प्राप्त हुई की एक ब्रद्ध जो दिगोड़ा थाने के अंतर्गत तालाब मे डूबने से ख़त्म होगया हैं जिसके पास न आधार कार्ड न किसी प्रकार की पहचान न हो सकी दिगोड़ा थाने दुवारा अखबार के माध्यम से जानकारी लगाने की कोशिस की गई कोई जानकारी नहीं मिली उसके बाद 3 दिन होने के बाद बॉडी का पोस्ट मार्टम कराने के बाद नायब तहसील दार डिगोड़ा थाने से बरिष्ठ अधीकारी नगर पालिका के सहयोग से ब्रद्ध जनों का दफनाकर मुक्ति की प्रार्थना की गई समाज सेवी विनय प्रताप सिंह ने बताया की जिला अस्पताल मे पंचनामा बनाकर समाज सेवियों ने टीकमगढ़ जिले मे ऐसे निर्धन, जरूरत मंदिर जिन परिबार का कोई नहीं होता हैं ऐसे ब्यक्ति को दाह संस्कार करने के लिए हमेशा करेंगी निःस्वार्थ दाह संस्कार समिति ऐसे ब्यक्तिओ के लिए हमेशा तन मन धन्य के साथ पुण्य लाभ करने बाध्य रहेगी हमेशा ब्रद्ध निर्धन जरूरत मंद ब्यक्तियों के साथ सेवा भाव रखने बाले जिला अस्पताल चौकी प्रभारी नोने सिंह परिहार,आरक्षक दांगी जी का सहयोग से पुण्य लाभ करने का अबसर मिला टीकमगढ़ जिले के सभी समाज सेवी गणमान्य नागरिक आप सभी से निवेदन हैं की हम सभी मिलकर एक संस्था संकल्पित दाह संस्कार समिति बनाई गई हैं जिसमे गरीब ब्रद्ध का देखभाल से लेकर दाह संस्कार किया जायेगा जिसमे आप सभी भी सहभागी बनकर पुण्य लाभ जरुरत ले इस संस्था मे विनोद राय, सुमित उपाध्यय , प्रवीण राय, प्रवेन्द्र गुप्ता, विकास जैन, सतेन्द्र सिंह, हरी सिंह और सभी से अनुरोध हैं अगर टीकमगढ़ जिले मे ऐसे लोग जो ब्रद्ध हैं और उनका स्वर्ग बॉस होगया हैं तो संकल्पित दाह संस्कार समिति टीकमगढ़ को जरुरत अबगत कराकर पुण्य लाभ लिया एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad