Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कलेक्टर ने राजनगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया


छतरपुर/ 
कलेक्टर छतरपुर पार्थ जैसवाल ने विकास कार्यों को गति देने एवं समय सीमा में पूरा कराने के लिए बुधवार को राजनगर क्षेत्र के विभिन्न निर्माणाधीन नल जल से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एसडीएम बलवीर रमन सहित संबंधित जल परियोजनाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।कलेक्टर श्री जैसवाल ने कुटने राजनगर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत बनाए जा रहे निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए हर हाल में समयसीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही वहां कार्यरत मजदूरों से भी उनकी मूलभूत व्यवस्थाओं और कुशलता के बारे में चर्चा की। इसके अलावा सीएलएफ, फिल्टर हाउस, स्टाफ क्वार्टर के कार्य का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही डब्ल्यूटीपी लैब का निरीक्षण करते हुए समक्ष में कंप्रेसिव स्ट्रैंथ टेस्टिंग मशील के माध्यम से क्यूब टेस्ट सहित अन्य परीक्षण कराए। कलेक्टर ने इन्टेक वेल के साथ-साथ गांवों में बिछाई जा रही पाइपलाइन की जानकारी ली।

एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित खजुराहो राजनगर जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण


कलेक्टर श्री जैसवाल ने निरीक्षण के क्रम में एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित खजुराहो एवं राजनगर की जलावर्धन योजना के जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया जो संचालित है। योजना अंतर्गत कुटनी बांध पर बने 15 एमएलडी का इंटेक वैल के माध्यम से 2.5 कि.मी. की रॉ वाटर राइजिंग मेन के द्वारा जल शोधन संयंत्र तक पानी लाया जा रहा है। जल शोधन संयंत्र की क्षमता10 एमएलडी है। कलेक्टर द्वारा जल शोधन संयंत्र के विभिन्न अवयवों का भी निरीक्षण किया गया। इसके  जल शोधन संयंत्र में स्थापित प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए जल की गुणवत्ता की जांच समक्ष में कराई की गई। इस दौरान परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया की योजनान्तर्गत खजुराहो में 4100 एवं राजनगर में 2000 नल कनेक्शन हो चुके है और अभी दोनों जगह 4 हजार घरों में पानी पहुंच रहा है। कलेक्टर ने शेष घरों में जल्द पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा एक भी ग्राम और घर न छूटे। उन्होंने बनाई गई ओएचटी की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए शीघ्र शेष ओएचटी का काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अगले 10 दिन में अन्य 2 एमबीआर का काम भी शुरू करने के निर्देश दिए।खजुराहो की जलावर्धन योजना का कार्य 45.60 करोड़ लागत से एवं राजनगर की जलावर्धन योजना का कार्य 24.25 करोड़ रुपए की लागत से संचालन एवं संधारण सहित किया जा रहा है। कलेक्टर ने निरीक्षण उपरान्त नल जल योजना अंतर्गत संपूर्ण कार्य की समीक्षा की। गयी। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि द्वारा खजुराहो सीवरेज का कार्य 56.82 करोड़ एवं राजनगर की सीवरेज योजना का कार्य 36.76 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।

- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad