कलेक्टर श्री जैसवाल ने निरीक्षण के क्रम में एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित खजुराहो एवं राजनगर की जलावर्धन योजना के जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया जो संचालित है। योजना अंतर्गत कुटनी बांध पर बने 15 एमएलडी का इंटेक वैल के माध्यम से 2.5 कि.मी. की रॉ वाटर राइजिंग मेन के द्वारा जल शोधन संयंत्र तक पानी लाया जा रहा है। जल शोधन संयंत्र की क्षमता10 एमएलडी है। कलेक्टर द्वारा जल शोधन संयंत्र के विभिन्न अवयवों का भी निरीक्षण किया गया। इसके जल शोधन संयंत्र में स्थापित प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए जल की गुणवत्ता की जांच समक्ष में कराई की गई। इस दौरान परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया की योजनान्तर्गत खजुराहो में 4100 एवं राजनगर में 2000 नल कनेक्शन हो चुके है और अभी दोनों जगह 4 हजार घरों में पानी पहुंच रहा है। कलेक्टर ने शेष घरों में जल्द पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा एक भी ग्राम और घर न छूटे। उन्होंने बनाई गई ओएचटी की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए शीघ्र शेष ओएचटी का काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अगले 10 दिन में अन्य 2 एमबीआर का काम भी शुरू करने के निर्देश दिए।खजुराहो की जलावर्धन योजना का कार्य 45.60 करोड़ लागत से एवं राजनगर की जलावर्धन योजना का कार्य 24.25 करोड़ रुपए की लागत से संचालन एवं संधारण सहित किया जा रहा है। कलेक्टर ने निरीक्षण उपरान्त नल जल योजना अंतर्गत संपूर्ण कार्य की समीक्षा की। गयी। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि द्वारा खजुराहो सीवरेज का कार्य 56.82 करोड़ एवं राजनगर की सीवरेज योजना का कार्य 36.76 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।
कलेक्टर ने राजनगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया
October 09, 2024
कलेक्टर श्री जैसवाल ने निरीक्षण के क्रम में एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित खजुराहो एवं राजनगर की जलावर्धन योजना के जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया जो संचालित है। योजना अंतर्गत कुटनी बांध पर बने 15 एमएलडी का इंटेक वैल के माध्यम से 2.5 कि.मी. की रॉ वाटर राइजिंग मेन के द्वारा जल शोधन संयंत्र तक पानी लाया जा रहा है। जल शोधन संयंत्र की क्षमता10 एमएलडी है। कलेक्टर द्वारा जल शोधन संयंत्र के विभिन्न अवयवों का भी निरीक्षण किया गया। इसके जल शोधन संयंत्र में स्थापित प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए जल की गुणवत्ता की जांच समक्ष में कराई की गई। इस दौरान परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया की योजनान्तर्गत खजुराहो में 4100 एवं राजनगर में 2000 नल कनेक्शन हो चुके है और अभी दोनों जगह 4 हजार घरों में पानी पहुंच रहा है। कलेक्टर ने शेष घरों में जल्द पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा एक भी ग्राम और घर न छूटे। उन्होंने बनाई गई ओएचटी की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए शीघ्र शेष ओएचटी का काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अगले 10 दिन में अन्य 2 एमबीआर का काम भी शुरू करने के निर्देश दिए।खजुराहो की जलावर्धन योजना का कार्य 45.60 करोड़ लागत से एवं राजनगर की जलावर्धन योजना का कार्य 24.25 करोड़ रुपए की लागत से संचालन एवं संधारण सहित किया जा रहा है। कलेक्टर ने निरीक्षण उपरान्त नल जल योजना अंतर्गत संपूर्ण कार्य की समीक्षा की। गयी। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि द्वारा खजुराहो सीवरेज का कार्य 56.82 करोड़ एवं राजनगर की सीवरेज योजना का कार्य 36.76 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।
Tags


