0 पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सरकारी वाहन से पहुंचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा
कस्बा जैतपुर के खंदियापुरा स्थित मंदिर के समीप दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो जाने से दोनो बाइकों में सवार तीन लोग घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को सरकारी वाहन से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
थाना कुलपहाड़ क्षेत्र के पठारी निवासी रामभरोसी (19) शनिवार की सुबह दस बजे बाइक पर सवार नौगांव जा रहा था वही सामने से दूसरी बाइक पर खमां पठारी निवासी कमलेश चौबे (30) अपने पिता दीनदयाल (70) कुलपहाड़ आ रहा था तभी खंदियापुरा मंदिर के समीप दोनो बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनो बाइकों में सवार वृद्ध सहित तीनों घायल हो गए। दुर्घटना देख ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और एम्बुलेंस को सूचना दी गई।
112 डायल करने के काफी देर तक एम्बुलेंस के न आने पर ग्रामीणों ने पुलिस चौकी जैतपुर में घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सरकारी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर पहुंचाया, जहां से डाक्टरों ने घायलों की हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस चौकी इंचार्ज का कहना है कि अगर बाइक चालक हेलमेट लगाए होते तो शायद हादसे में अधिक चोटे नहीं आती।
दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में वृद्ध सहित तीन लोग घायल
October 26, 2024
Tags

