छतरपुर। शहर में मेला ग्राउंड में लगने वाले जल बिहार का इस साल झूलों का ठेका हुआ है। बताया जा रहा है कि मेला प्रभारी और झूला ठेकेदार की मिली भगत से यह ठेकेदार 20 लाख 80 हजार में हुआ है। इस पूरे प्रक्रिया में ऑनलाईन तो हुई लेकिन इसमें भी भ्रष्टाचारियों ने गोलमाल कर डाला। बिजली की समस्त जिम्मेदारी झूला ठेकेदार की थी लेकिन झूला ठेकेदार के द्वारा रात में कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही है। जिसका वीडियों भी शोसल मीडिया पर वायलर हो रहा है। बताया जा रहा है कि झूला ठेकेदार की मेला प्रभारी देंवेंद्र धाकड़ और गोकुल प्रजापति से तगड़ी सेटिंग है जिस कारण से मेले में कटिया डालकर बिजली चोरी कराई जा रही है।
नगर पालिका के द्वारा मेला जल बिलार में झूला ठेका की ऑनलाईन निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसका क्रमंाक/ मेला/ न.पा.छ् /2024/ 8799 है और टेंडर नम्बर 371441 है। नगर पालिका के द्वारा टेण्डर प्रक्रिय को लेकर 19 शर्ते रखी गई है। जिसमें शर्त क्रमांक 7 में लेख है कि झूला ठेकेदार को मेला की संपूर्ण अविधि के लिए विद्युत व्यवस्था आदि सभी आवश्यक व्यवस्थायें स्वयं करनी होगी। वहीं शर्त क्रमंांक 9 में लेख है कि विद्युत कनेक्शन एवं ट्रांसफार्मर की व्यवस्था झूला ठेकेदार को स्वयं करनी होगी। विद्युत व्यव ठेकेदार को वहन करना होगा साथ ही म.प्र. विद्युत बोर्ड द्वारा झूलों का जो बिल आयेगाउसका संपूर्ण भुगतान ठेकेदार को करना होगा। साथ ही शर्त क्रमंाक 10 में लेख है कि विद्युत फिटिंग का कार्य म.प्र. विद्युत बोर्ड के प्रचलित नियमों के अंतर्गत ठेकेदार को करना होगा। लेकिन झूला ठेकेदार की मेला जलबिजार प्रभारी देवेंद्र धाकड़ और गोकुल प्रजापति से तगड़ी सेटिंग होने के कारण मेले में कटिया डालकर बिजली चोरी कराई जा रही है। झूला ठेकेदार नगर पालिका सेे झूला ठेके के नाम पर खंभे में कटिया फसाकर खुलेआम चोरी कर रहा है।
इनका कहना
झूला ठेकेदार के द्वारा कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही है। जब इस संबंध में बिजली विभाग के एई सौरभ टिकरिया से बात की गई तो उनका कहना था की अभी रात में स्टाफ नहीं है सुबह दिखवाते है।
तो वहीं मेला जल बिजार प्रभारी गोकुल प्रजापति को जब यह बताया गया कि झूठा ठेकेदार के द्वारा कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही है तो उनका कहना था कि इजीनियर नितेश चौरसिया से बता दीजिए वहीं कुछ कर पायेंगे। फिलहाल इस मामले में जिम्मेदार टाल माटोल करते नजर आये। अब देखना यह है कि कुछ भ्रष्टाचारियों के कारण मेला जलबिहार में यू ही भर्राशाही मची रहेंगी या फिर झूठा ठेकेदार पर बिजली चोरी का मामला दर्ज होगा।

