छतरपुर/ छतरपुर जिल में अलीपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बडागांव में सर को धड से काट कर एक युवक की हत्या कर दी गई, सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, बताया जा रहा है कि बडागांंव निवासी विशाल सिंह सेंगर अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था उसी दौरान दोस्तों के साथ विवाद हो गया और
दोस्त ही दोस्त के शराब पीने के बाद दुश्मन बन गए, विवाद इतना बड गया कि दोस्तों ने विशाल की धारदार हथियार से धड से सिर काट डाला जिससे विशाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, सूचना मिलते ही नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम मौके पर पहुंच गए वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है
इनका कहना
जब इस संबंंध में नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम से बात की गई तो उनका कहना था कि सर काट कर हत्या करने वाले आरोपी देवेंद्र रैकवार को गिरफतार कर लिया गया है शराब पार्टी करते समय रात में विवाद हो गया इसके बाद दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी

