टीकमगढ़। दीपावली के त्यौहार प्रारंभ हो चुके हैं जहां लोगों ने धनतेरस का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया एवं बाजारों में पहुंचकर धनतेरस के दिन जमकर खरीदारी की वही पूर्व विधायक राकेश गिरि ने अपनी पत्नी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरि के साथ बाजार में पहुंचकर स्टील के बर्तनों एवं मिट्टी से बने दीपों की खरीदारी की साथ ही उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने हेतु जो स्थानीय लोगों जैसे की दिए बेचने वाले फुल बत्ती बेचने वाले जो सालों से अपना इंतजार करते हैं कि कब दिपावली आए और हम
अपना सामान बेचने बाजार के लिए निकलेंगे उसी को लेकर आज मैंने एवं मेरी धर्मपत्नी ने पहुंचकर दीपों की खरीदारी की एवं सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सभी भी अपने स्थानीय लोगों से ही दीपावली का सामान खरीदें। इसके साथ ही पूर्व विधायक राकेश गिरि ने धनतेरस एवं दीपावली की जिले वासियों एवं नगर वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके घर में हमेशा धन-धान की वर्षा होती रहे ऐसी मनोकामना की है!!

