मारपीट कर चटवाये जूते...वीडियो वायरल
October 16, 2024
छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग युवक सहित उसके दोस्त के साथ मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें युवक के साथ कुछ लड़कों द्वारा बुरी तरह मारपीट की जा रही है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर चार लोगों पर मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा बबर्रतापूर्वक मारपीट की जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद फरियादी नाबालिग युवक ने परिजनों के साथ सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उक्त युवक ने बताया कि 12 अक्टूबर मूर्ति विसर्जन के दौरान जब वह छत्रसालनगर स्थित अपने दोस्त के घर पर था तभी कुछ लड़के आए और घूमने जाने की बात कहकर उसे व उसके दोस्त को छत्रसालनगर में स्थित भूत बंगला के पास ले गए और वहां पुरानी बुराई के चलते नाबालिग व उसके दोस्त की मारपीअ कर दी साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए थे। सिविल लाइन टीआई बाल्मीक चौबे ने कहा कि पीडि़त नाबालिग की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ 296, 115, 341, 351, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर तलाश शुरू दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Tags

