टीकमगढ़। देश की राजधानी दिल्ली से देशी-विदेशी पर्यटकों के ओरछा आवागमन को सुलभ बनाने के उद्देश्य से 12049/12050 गतिमान एक्सप्रेस को पर्यटन नगरी ओरछा तक बढ़ाई जाने की मांग को लेकर भाजपा नेता विकास यादव ने दिल्ली पहुँचकर केन्द्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को माँग पत्र सौंपा है। दिये पत्र में विकास यादव ने केन्द्रीयमंत्री सिंधिया को बताया कि हाल ही में ओरछा नगर को यूनेस्को की विश्व धरोहर की स्थाई सूची में शामिल किया गया है। श्री रामराजा सरकार की नगरी ओरछा यूनेस्को की स्थायी सूची में शामिल होने वाला प्रदेश का पहला नगर है। वर्तमान में ओरछा को प्रदेश के पर्यटन का गेट-वे कहा जाता है। धर्म, पुरातन और पर्यावरण को अपने आप में संजोये यह नगरी वर्तमान में देशी एवं विदेशी पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। यहाँ प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में देशी पर्यटक एवं हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक श्री रामराजा सरकार के दर्शनों के लिये पहुँचते हैं और यहाँ की खूबसूरती और यहाँ विराजे श्री रामराजा सरकार की महिमा का गायन सुनते हैं यहाँ पर श्री रामराजा लोक का निर्माण भी किया जा रहा है। श्री यादव ने केन्द्रीयमंत्री सिंधिया को आगे बताया कि वर्तमान में संचालित गाड़ी संख्या 12049/12050 गतिमान एक्सप्रेस प्रातः 08ः10 बजे हजरत निजामुद्दीन से चलकर दोपहर 12ः35 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई जंक्शन (झाँसी) पहुँचती है एवं पुनः दोपहर 03ः05 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई जंक्शन (झाँसी) से हजरत निजामुद्दीन के लिये प्रस्थान करती है। इस प्रकार यह गाड़ी झाँसी में 02 घण्टे 30 मिनिट खड़ी रहती है, यदि गतिमान एक्सप्रेस को झाँसी से बढ़ाकर ओरछा तक कर दिया जाये तो दिल्ली से ओरछा आने वाले पर्यटकों को आवागमन में सुविधा होगी और इनकी संख्या में अत्यधिक बढ़ोत्तरी होगी। जिस पर केन्द्रीयमंत्री सिंधिया ने रेलमंत्री से बात कर शीघ्र ही गतिमान एक्सप्रेस का विस्तार ओरछा तक कराये जाने का आश्वासन दिया है।
गतिमान एक्सप्रेस को ओरछा तक बढ़ाने की माँग भाजपा नेता ने सिंधिया को सौंपा पत्र
October 19, 2024
टीकमगढ़। देश की राजधानी दिल्ली से देशी-विदेशी पर्यटकों के ओरछा आवागमन को सुलभ बनाने के उद्देश्य से 12049/12050 गतिमान एक्सप्रेस को पर्यटन नगरी ओरछा तक बढ़ाई जाने की मांग को लेकर भाजपा नेता विकास यादव ने दिल्ली पहुँचकर केन्द्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को माँग पत्र सौंपा है। दिये पत्र में विकास यादव ने केन्द्रीयमंत्री सिंधिया को बताया कि हाल ही में ओरछा नगर को यूनेस्को की विश्व धरोहर की स्थाई सूची में शामिल किया गया है। श्री रामराजा सरकार की नगरी ओरछा यूनेस्को की स्थायी सूची में शामिल होने वाला प्रदेश का पहला नगर है। वर्तमान में ओरछा को प्रदेश के पर्यटन का गेट-वे कहा जाता है। धर्म, पुरातन और पर्यावरण को अपने आप में संजोये यह नगरी वर्तमान में देशी एवं विदेशी पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। यहाँ प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में देशी पर्यटक एवं हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक श्री रामराजा सरकार के दर्शनों के लिये पहुँचते हैं और यहाँ की खूबसूरती और यहाँ विराजे श्री रामराजा सरकार की महिमा का गायन सुनते हैं यहाँ पर श्री रामराजा लोक का निर्माण भी किया जा रहा है। श्री यादव ने केन्द्रीयमंत्री सिंधिया को आगे बताया कि वर्तमान में संचालित गाड़ी संख्या 12049/12050 गतिमान एक्सप्रेस प्रातः 08ः10 बजे हजरत निजामुद्दीन से चलकर दोपहर 12ः35 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई जंक्शन (झाँसी) पहुँचती है एवं पुनः दोपहर 03ः05 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई जंक्शन (झाँसी) से हजरत निजामुद्दीन के लिये प्रस्थान करती है। इस प्रकार यह गाड़ी झाँसी में 02 घण्टे 30 मिनिट खड़ी रहती है, यदि गतिमान एक्सप्रेस को झाँसी से बढ़ाकर ओरछा तक कर दिया जाये तो दिल्ली से ओरछा आने वाले पर्यटकों को आवागमन में सुविधा होगी और इनकी संख्या में अत्यधिक बढ़ोत्तरी होगी। जिस पर केन्द्रीयमंत्री सिंधिया ने रेलमंत्री से बात कर शीघ्र ही गतिमान एक्सप्रेस का विस्तार ओरछा तक कराये जाने का आश्वासन दिया है।
Tags

