पेशी पर आए युवक के साथ दो लोगों ने की मारपीट, वीडियो वायरल...
शुभ न्यूज़October 25, 2024
छतरपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला न्यायालय के बाहर पेशी पर आए एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो युवकों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट की जा रही है। पुलिस ने उक्त दोनों युवकों पर मारपीट का मामला पंजीबद्ध किया है।जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम जिला न्यायालय के बाहर पेशी पर आए युवक दीपक गंगेले के साथ दो युवकों आनंद तिवारी एवं जीतू तिवारी ने लात-घूसों एवं बेल्टों से मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीडि़त युवक ने मारपीट की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि दीपक गंगेले का आरोपी युवकों आनंद तिवारी एवं जीतू तिवारी से पुराना विवाद चल रहा है। इसी विवाद की पेशी करने के लिए दीपक गंगेले न्यायालय जा रहा था तभी आरोपी युवकों ने दीपक के साथ मारपीट कर दी। उन्होंने कहा कि दोनों युवकों के खिलाफ पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।