फोर लाईन पुतरया ढाबा से व्यापारी सहित अन्य लोगों को पकड़े, पैसे छीने और फिर थाने ले जाकर मारपीट करने, इसके बाद भडार नदी पर ले जाकर जबरन जुआ खिलाकर जुआ का केस लगाने के पुलिस पर लगे आरोप
छतरपुर।विगत 11 तारीख को नौगांव पुलिस के द्वारा भड़ार नदी से 1 लाख 14 हजार का जुआ पकड़ा गया था। नौगांव पुलिस ने इस मामले में जमकर अधिकारियों की वाहवाही लूटी लेकिन नौगांव पुलिस के द्वारा जुआ पकडऩे की हकीकत अगर आप जान जायेंगे तो हैरान हो जायेंगा। जुये में पकड़े गये लोगों ने एसपी ऑफिस आकर एसपी अगम जैन को पूरी सच्चाई बताई और कहा साहब नौगांव पुलिस से हमें बचा लो। खोबा व्यावारी महेंद्र रावत, ढावा संचालक उमेश पाठक, उमेश कुमार तिवारी उर्फ हल्के, पुष्पेंद्र अनुरागी, दिनेश कुशवाहा ने नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह सहित आरक्षक वीरेंद्र, प्रधान आरक्षक रामराज और प्रमोद शर्मा तथा अन्य पुलिस कर्मियों पर फोर लाईन पुतरया ढाबा से उक्त लोगों को पकड़े, पैसे छीने और फिर थाने ले जाकर मारपीट करने, इसके बाद भडार नदी पर ले जाकर जबरन जुआ खिलाकर और जुआ का जबरन केस लगाने के आरोप लगाये है।
पुष्पेंद्र अनुरागी ने हकीकत बताते हुए कहा कि वह हरपालपुर से अपनी बुआ के यहां से आ रहा था तभी झांसी छतरपुर फोर लाईन रोड परपुरतया ढावा के पास अरक्षक वीरेंद्र सिंह बघेल एवं कुछ अन्य पुलिस वालों ने उन्हें रोका और उनके साथ मारपीट करते हुए पेंट की जेब से 42 हजार रुपये एवं लावा कंपनी का मोबाइल छीनते हुए मुझसे कहा कि तुम जुआ खेल रहे थे मैने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की और कहने लगे तुम्हेंटीआई साहब ने बुलाया है तुम थाने चलो और मुझे बिठाकर थाने ले गये। नौगांव टीआई सतीश सिंह आये और बोले इन लोगों को भडार नदी फोर लाईन के पास ले चलो तब आरक्षक वीरेंद्र, प्रधान आरक्षक रामराज और प्रमोद शर्मा तथा अन्य कछ पुलिस वाले मुझे तथा अन्य लोगों कोलेकर भडार नदी के पास पहुंचे और हम लोगों से फिर मारपीट करते हुए तास केपत्ते तथा 2-2 हजार रुपये देकर जबरन जुये खेलने को मजबूर किया इसके बाद जुआ खेलने का फर्जी वीडियो अपने मोबाइल में बनालिया इसके बाद जुआ का मुक दमादर्ज कर दिया। इसके बाद 12 हजार रुपये लेकर मुझे छोड़ा। दिनेश कुशवाहा ने बताया कि उसके साथ पुलिस ने फोर लाईन पुरतया ढाबा के पास से पकडक़र 20 हजार रुपये छीन और मोबाईल छीन लिया साथ ही 10 हजार रुपये लेकर रात 11 बजे उसे छोड़ा। महेंद्र रावत ने भी बताया कि पुलिस ने फोर लाईन से पकड़ कर उन्हें भडार नदी ले जाकर पुलिस ने स्वयं पैसे दिये और मार पीट करते हुए हम लोगों को जुआ खिलाया इसके बाद उन पर जुआ का केश लगा दिया। तो वहंी ढावा संचालक उमेश पाठक ने बताया कि वह ढावा पर ही नहीं था इतना ही नहीं ढावा की उसके पास पूरी सीसीटीवी फोटेज भी है जिसमें पुलिस लोगों को रोक रोक कर पकड़ रही है। उमेश ने बताया कि उसे भी पुलिस ने जुआ का आरोपी बना दिया। व्यापारी महेंद्र रावत ने बताया कि वह अलीपुरा से पैसे लेकर आ रहे थे फोर लाईन पर सिविल डे्रस में खड़े कुछ लोगों ने पकड़ लिया और मेरे जबरन 40 हजार रुपये छीन लिया। इसके बाद मेरे साथ मारपीट की और थाने ले गये। इसके बाद गाड़ी में बिठाया और भडार नदी ले जाकर पुलिस ने पैसे और तास की गड्डी देकर कहा कि यहां पर जुआ खेलों जब मना किया तो पुलिस ने फिर से उनके साथ मारपीट की और जुआ खेलने का विडियो बनाकर उन पर जुआ का केश लगा दिया। पीडि़तों ने एसपी ऑफिस में ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांय की मांग की है। उक्त लोगों ने कहा कि अगर फोर लाईन पर स्थित टोल टैक्स की सीसीटीवी फोटेज, ढावा की फोटेज और थाने की फोटेज निकाल कराल कर जांच पड़ताल की जाये तो पूरा हकीकत सामने आ जायेंगी। फिलहाल इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच की बात कार्यवाही की बात कहीं है।

