![]() |
टीकमगढ़ । निकटवर्ति लार सहित क्षेत्र में रविवार की रात करवा चौथ पर महिलाओं ने चलनी से किया चांद का दीदार कर व्रत तोड़ कर पति की दीर्घायु की कामना का पर्व करवा चौथ रविवार को लार सहित क्षेत्र में उमंग,उत्साह एवं आस्था के साथ मनाया गया। सुहागिन दिन भर निर्जला व्रत रखकर शाम को चाँद का दीदार कर व्रत को तोड़ा। करवा चौथ को लेकर सुहागिन महिलाओं ने सज धज कर एक साथ जीने व मरने की सौगंध खाने वाले अपने पति स्वरूप परमेश्वर की आरती उतारी। करवा चौथ को लेकर पिछले एक सप्ताह से शहर के बाजारों में महिलाओं की खासी भीड़ रही।खासकर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र व खुशहाली के लिये करवा चौथ मनाने की तैयारियों में पिछले कई दिनों से जुटी रही।
-पहली बार नवविवाहिताओं में पर्व करने का रहा उत्साह महिलाएं अपने पति की लंबी आयु व परिवार की सुख समृद्धि के लिये करवा चौथ का व्रत रखती है। त्योहार के इस मौके पर मनवांछित वर पाने के लिये कुमारी युवतियों ने भी निर्जला व्रत रखा। विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ करवा चौथ की कथा रात को चन्द्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत तोड़ा। पहली बार करवा चौथ रखने वाली नवविवाहिताओं में विशेष उत्साह बना रहा । वे घर की बुजुर्ग महिलाओं मां, सास, ननद आदि से घर की परंपरा अनुसार इस व्रत को करने का विधि विधान समझा। इस मौके पर महिलाओं ने सोलह श्रृंगार करके ही पूजा की।


