छतरपुर/ छतरपुर जिले की राजनगर तहसील के एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बड़े बाबू राजेंद्र भार्गव का ऑफिस कार्यालय में शराब पीते वीडियो वायरल,
ऑफिस समय में तहसील में बैठकर बड़े बाबू बेखौफ होकर छलका रहे शराब के जाम, तहसील कार्यालय को बनाया मयखाना,
बताया जा रहा है राजेंद्र बाबू 2007 से राजनगर तहसील में पदस्थ है, इससे पहले भी ऑफिस में शराब पीने के वीडियो वायरल हुई,
इनका कहना
इस मामले में राजनगर एसडीएम को जांच दी गई है जांच के उपरांत कार्यवाही की जाएगी,
मिलिंद नागदेवे, एडीएम
इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
बालवीर रमन, राजनगर एसडीएम

