टीकमगढ़। मंगलवार 05 नवंबर 2024 को मुन्नालाल अहिरवार के खेत पर बने मकान के पास बैठा था 12 फीट लंबा 30 किलो बजनी अजगर सांप जब इसकी खबर स्नेक सेवर अमर सिंह राजपूत को दी गई तो अमर सिंह राजपूत अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और इस अजगर का रेसक्यू
किया और रेस्क्यू कर अजगर को सुरक्षित जंगल के एरिया में छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि अजनोर निवासी अमर सिंह राजपूत सांपों को पकड़ने में माहिर है जो सांपों को पड़कर उन्हें जंगल में छोड़ देते हैं आसपास जब किसी के यहां कोई सर्प होता है तो उसकी सूचना अमर सिंह राजपूत को दी जाती है और अमर सिंह राजपूत पहुंचकर सर्प को पकड़कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं।उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए सांपों का होना जरूरी है। इसलिए उन्हें मारने की बजाय सुरक्षित तरीके से पड़कर गांव और बस्ती से दूर छोड़ देना चाहिए।

