जमीनी विवाद को लेकर लंबे समय से न्याय के लिए काट रहा था जनसुनवाई के चक्कर
छतरपुर/छतरपुर जिले में जनसुनवाई के दौरान 71 वर्षीय बुजुर्ग रामस्वरूप ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया, तभी वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, जैसे ही वृद्ध अपने आप को आग लगाने ही वाला था वैसे ही कर्मचारी वृद्ध को पकड़ कर ऑफिस के एक कमरे में ले गए और वहां उसे बंद कर दिया,
चंदला थाना क्षेत्र के ग्राम बछौन निवासी रामस्वरूप ने बताया की वह कई बार जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आ चुका है, लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला, लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है लेकिन जनसुनवाई के चक्कर काटने के बाद भी उसकी समस्या हल नहीं हुई,
वृद्ध ने कहा कि कई बार जनसुनवाई में आने के बाद भी जब उसे न्याय की उम्मीद नहीं दिखी तो उसने अधिकारियों के सामने ही आत्महत्या करने की ठान ली और मंगलवार को पेट्रोल लेकर जनसुनवाई पहुंचकर अधिकारियों के सामने ही पेट्रोल अपने शरीर पर डाल लिया और आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे आग लगने से पहले पकड़ लिया, इसके बाद उसे गांव भेज दिया,

