टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई IPS द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ का विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में दिनांक को 01/11/2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा सहकोतवाली स्टाफ के द्वारा टीकमगढ़ शहर के कुचवंदियाना मुहल्ला में रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी शनि पिता जगदीश आदिवासी उम्र 25 साल निवासी नए बस स्टैंड के पास कुचवंदियाना मुहल्ला टीकमगढ़ को 06 कुप्पी 15-15 लीटर की अवैध देशी भट्टी की शराब कुल 90 लीटर कीमती ₹9000/- के साथ पकड़ा । जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 827/2024 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।सराहनीय भूमिका उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा प्रधान आरक्षक बृज किशोर ,कैलाश,रतिराम आरक्षक गजेंद्र,ऋषि सहित कोतवाली पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।

