Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

आल इंडिया मंसूरी समाज की कार्यकारिणी का गठन नगर अध्यक्ष बने शहजाद



0 बैठक में समाज के बच्चों की शिक्षित बनाकर देश की सेवा करने पर दिया गया जोर

शुभ न्यूज महोबा ।  कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के ग्राम धवर्रा में रविवार को आल इंडिया मंसूरी समाज की बैठक जिलाध्यक्ष राका मंसूरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें नगर अध्यक्ष शहजाद मंसूरी आर उपाध्यक्ष इलयास को नियुक्त किया गया। बैठक में समाज के लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित बनाकर उच्च पदो पर पहुंचकर राष्ट्र की सेवा करने पर जोर दिया गया
बैठक में आल इंडिया मंसूरी समाज की बैठक में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस मौके पर नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सदर अध्यक्ष शहजाद मंसूरी व उपाध्यक्ष इलयास उर्फ अट्टू को नियुक्त किया गया। इसी प्रकार कमरूद्दीन मंसूरी को सचिव, हेमान मंसूरी सह सचिव, रफीक कोषाध्यक्ष, गुलाम मोहम्मद मंत्री, फरीद मंसूरी सहायक मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि रफीक उर्फ रफ्फू, इदरीस, इरफान मंसूरी, आबिद मंसूरी, इबरान मंसूरी, सईद मंसूरी, रहीस इलाही मंसूरी, रज्जाक मंसूरी, जब्बार मंसूरी को सदस्यों में शामिल किया गया।
इस मौके पर नवनियुक्त सदर शहजाद मंसूरी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे मैं ईमानदारी के साथ मेहनत व लगन से समाज हित में काम करूंगा और अपने समाज के सभी भाइयों से बच्चों को शिक्षित बनाने पर जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के अलावा शब्बीर मंसूरी, यासीन मंसूरी, अंसार मंसूरी, जावेद मंसूरी, अब्दुल हमीद, शकील मंसूरी, प्यार मोहम्मद, गुलाम मोहम्मद एडवोकेट आदि मौजूद रहे।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad