छतरपुर/ महिला सरपंच व उसके परिवार के साथ मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
खजुराहो थाना क्षेत्र के ग्राम अकौना में दबंग बहादुर सिंह उर्फ अमित परिहार ने अकौना की दलित महिला सरपंच उमा अहिरवार को घर में घुस कर पीटा, पति और बच्चों के साथ भी की मारपीट, खजुराहो थाने में एफआईआर दर्ज,

