0 पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शुरू की जांच
स्वदेश समाचार महोबा। शहर कोतवाली क्षेत्र के जुखा इलाके में पति द्वारा पत्नी को सोशल मीडि पर रील बनाए जाने को लेकर हुए विवाद के चलते पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सात माह पहले हुई शादी के बाद पत्नी के आत्महत्या किए जाने से खुशहाल परिवार में गम के बादल छा गए और पति का रो रोकर बुरा हाल है।
तहसील कुलपहाड़ क्षेत्र के ग्राम लाड़पुर निवासी शफीक का सात माह पहले बीस वर्षीय जुलेखा के साथ निकाह हुआ था और दोनो सदर कोतवाली के क्षेत्र जुखा में एक किराए के मकान में रहने लगे थे। पति अंडे का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करता था और पत्नी घरेलू कार्य के साथ साथ सोशल मीडिया में एक्टिव रहती थी, जिससे उसे इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक पैदा होने लग और यह शौक पति पत्नी के रिश्ते में कड़वहाट पैदा करने लगा। बीती रात जब शफीक काम से घर आया तो जुलेखा खाना बनाने के बजाय इंस्टाग्राम में रील बनाने में लगी हुई थी, जिस पर दोनो के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और जुलेखा बिना बताए घर से गायब हो गई।
पति द्वारा पत्नी का पूरी रात इंतजार किया तो उसने आसपास पूछता पूछताछ की, लेकिन उसका कोई पता न लगने पर पति ने पुलिस को सूचना दी। पति द्वारा खोजबीन करने पर ग्रामीणों ने बताया कि जुलेखा का शव महोबा खजुराहो रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ है। शरीफ मौके पर पहुंचा और पत्नी का शव देख चीखने चिल्लाने लगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शफीक ने बताया कि उसके द्वारा जुलेखा को रील बनाने से मना किया तो उसके द्वारा यह कदम उठाया गया है। वहीं सदर कोतवाली अर्जुन सिंह ने बताया कि मामले की पूछताछ की जा रही और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पति द्वारा रील बनाने से मना करने पर पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
December 27, 2024
Tags

