छतरपुर/ राजनगर तहसील क्षेत्र में अन्नदाताओं को वेयर हाउस और समितियों से खाद नहीं मिल पा रहा है, और व्यापारियों द्वारा नकली खाद की बिक्री की जा रही है, जिसके चलते अब किसान नकली खाद खरीदने को मजबूर हो गया है। चूंकि किसानों के खेत ताव पर हैं और उन्हें हर हाल में खाद की जरूरत है, ऐसे में किसान नकली खाद से ही काम चला रहा है। सूत्रों की मानें तो राजनगर क्षेत्र में किसानों को एनपीके कंपनी का डुप्लीकेट खाद बेचा जा रहा है, जिसका उपयोग करके ज्यादातर किसानों ने बोनी कर दी है। किसानों ने बताया कि फसल उगने को है लेकिन यह खाद खेतों में अभी तक नहीं घुली है, जिससे स्पष्ट है कि खाद नकली है। खाद व्यापारी 700 रुपए कीमत की बोरी को 1500 रुपये में बेच कर जमकर मुनाफा कमा रहे हैं और इस कमाई के एवज में उनके द्वारा अधिकारियों को नजराना दिए जाने की भी चर्चा है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

