लायसेंसी शस्त्र दुकानों का के स्टॉक और रजिस्टर जांच रही पुलिस
December 17, 2024
छतरपुर। पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदूक एवं कारतूसों की लाइसेंसी दुकानों का भ्रमण कर स्टॉक तथा स्टॉक रजिस्टर की समीक्षा की जा रही है, साथ ही अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही भी की जा रही है। वहीं शस्त्र लाइसेंसधारियों को सुरक्षा एवं सतर्कता संबंधी निर्देश दिए जा रहे हैं। बीती रोज नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर एवं पुलिस टीम द्वारा छतरपुर नगर की बंदूक की लाइसेंसी दुकानों, गन हाउस में भ्रमण कर स्टॉक एवं स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र में हटवारा मोहल्ला स्थित मां चंडिका गन हाउस में अनियमितता पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किय गया है। यहां 12 बोर के 56 कारतूस जप्त किए गए हैं और लाइसेंसधारी वंदना अवस्थी पति श्रवण अवस्थी निवासी हटवारा मोहल्ला के विरुद्ध आयुध अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Tags

