0 युवक अपनी शादी के लिए दो दिन पूर्व काम से छुट्टी लेकर आया था घर
शुभ न्यूज महोबा। दिल्ली में मेहनत मजदूरी करने वाला युवक अपनी शादी के लिए ग्राम बिलखी घर वापस आया था, लेकिन अचानक बीती रात उसे बुखार आया और हालत बिगड़ने लगी, जिस पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे और रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर जांच शुरू कर दी है।
थाना श्रीनगर के ग्राम बिलखी निवासी राजकुमार दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी का कार्य करता था और इसी बीच उसके परिनजों ने उसका एक माह पहले 5 जनवरी 2025 को विवाह तय कर दिया और वह शादी का दिन करीब आने से खासा खुश नजर आ था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। बताया जाता है कि राजकुमार दिल्ली से दो दिन पहले काम से छुट्टी लेकर गांव आया था साथ में शादी की शॉपिंग कर सामान भी लाया था, लेकिन अचानक बीती रात उसको बुखार आते ही हालत खराब होने लगी और खून की उल्टियां करने लगा। यह देख परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन राजकुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
परिजन उसे जिंदा समझकर जिला अस्पताल लाए जहां पर डाक्टर ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही मृतक की मां कस्तूरी का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है और बार बार वह बेहोश रही थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के घर पर गमगीन माहौन बना हुआ है और ग्रामीण भी परिजनों को सत्वंना देने के लिए पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दिल्ली में मजदूरी कर अपना और परिवार का भरण पोषण करने वाले राजकुमार की शादी को लेकर उसका परिवार बेहद खुश था और शादी की तैयारियों में जुटा था मृतक भी दो दिन पहले ही घर पहुंचा था। परिजनों को यकीन नहीं हो रहा कि उनका बेटा हमेशा के लिए सबको अलविदा कहकर चला गया है।
