शुभ न्यूज महोबा। मंगलवार को संजरी इंटरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस कम्पटीशन कविता के अलावा डांस आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें छोटे छोटे बच्चे पार्टी वेयर ड्रेस और सिर पर लाल टोपी लगाकर स्कूल पहुंचे साथ ही कुछ बच्चे सांताक्लॉज यूनिफार्म में नजर आए। शिक्षिकाओं द्वारा एलकेजी और यूकेजी के नन्हे मुन्ने बच्चों को डांस की पूर्व में रिहर्सल कराई गई थी जिसमें बच्चों ने डांस स्टेप सीखकर कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रवीण श्रीवास्तव एडमिनिस्ट्रेटर मनतशा सोनिया फातिमा बुशरा मेघा कविता प्रीति सहित तमाम टीचर्स के अलावा विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। इसी प्रकार क्रिसमस की पूर्व संध्या पर संत जोसफ्स स्कूल में ईसाई समाज के लोगों शिक्षकों और बच्चों ने प्रभु यीशु की सुंदर सुंदर झांकियां सजाई साथ ही डांस गीत संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

