अपराधियों में खौफ पैदा करने पुलिस का अभियान जारीछतरपुर। जिले में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा शुरु किया गया विशेष अभियान निरंतर जारी है। पुलिस टीमें पूरे जिले में अभियान के तहत गुंडे-बदमाशों और संदिग्धों की जांच कर रही हैं और आपराधिक मामलों में लिप्त पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न बैंकों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया, साथ ही बैंक में मिले संदिग्ध लोगों की जांच की गई। थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि अपराधियों पुलिस का भय पैदा करने की मंशा से यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसका संपूर्ण जिले में क्रियान्वयन हो रहा है। उसी क्रम में आज बैंकिंग संस्थाओं में जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच और संदिग्धों से पूछताछ की गई है।
बैंक जाकर पुलिस ने की संदिग्धों की जांच
December 17, 2024
Tags

