IPS अधिकारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
December 02, 2024
IPS अधिकारी हर्ष बर्धन की कर्नाटक के हासन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। हर्ष बर्धन 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और अपनी पहली पोस्टिंग लेने जा रहे थे। इस हादसे ने प्रशासन और उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।हर्ष बर्धन, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे, हासन जिले के किन्दूर इलाके में अपनी गाड़ी से जा रहे थे। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, रविवार शाम को उनकी गाड़ी का टायर अचानक फट गया। टायर फटने से ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में हर्ष बर्धन की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि हर्ष बर्धन होलनारसीपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात होने जा रहे थे। वे हाल ही में अपना प्रशिक्षण पूरा कर हासन में अपनी ड्यूटी संभालने के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ गाड़ी में मौजूद ड्राइवर को मामूली चोटें आईं।हर्ष बर्धन के पिता, अखिलेश सिंह, मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर तहसील में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। इस हादसे ने उनके परिवार और जानने वालों को गहरे शोक में डाल दिया है।
Tags
