Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

अवैध कट्टा बेचने वाली अंतर्राजिय गिरोह के सदस्यो को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे तीन अवैध 315 बोर कट्टे एवं 315 बोर के 04 के कारतूस किये जब्त गिरोह के तार उत्तर प्रदेश के महोबा, मऊरानीपुर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से जुड़े हैं


टीकमगढ। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के द्वारा टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अवैध हथियार रखने एवं बेचने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक , सीताराम एसडीओपी राहुल कटरे के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोतवाली टीकमगढ पंकज शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 21 जनवरी 25 को अवैध शस्त्र लिये रितिक ऊर्फ राजा रिछारिया तनय राकेश रिछारिया उम्र 24 साल नि0 मामोन दरवाजा टीकमगढ़ से एक अदद 315 बोर का कटटा व 01 जिन्दा कारतूस जप्त कर थाना कोतवाली में अपक्र0 48/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम किया एवं उक्त आरोपी के द्वारा पूछताछ पर बताने पर अवैध कट्टो का मुख्य बिक्रेता हरीशंकर तनय बालमुकुन्द कुशवाहा उम्र 24 सान नि0 झांकारी थाना मऊरानीपुर जिला झांसी उ0प्र0 जो कि अवैध शस्त्रो का परिवहन करता था साइबर सेल की सहायता से ढोंगा ग्राउण्ड टीकमगढ़ के पास दो अवैध 315 बोर के कटटे एवं 03 कारतूस सहित गिरफतार किया गया।

आरोपी की निशानदेही पर गिरोह के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा। गिरोह के तार उत्तर प्रदेश के महोबा, मऊरानीपुर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से जुड़े हैं। जिन पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जायेगी।


 गिरफ्तार आरोपियों का विवरण- 

1- रितिक ऊर्फ राजा रिछारिया तनय राकेश रिछारिया उम्र 24 साल नि0 मामोन दरवाजा टीकमगढ़ (315 बोर का कटटा व 01 जिन्दा कारतूस)

2- हरीशंकर तनय बालमुकुन्द कुशवाहा उम्र 24 सान नि0 झांकारी थाना मऊरानीपुर जिला झांसी उ0प्र0 (दो अवैध 315 बोर के कटटे एवं 03 कारतूस)

उक्त कार्यवाही में निरी0 पंकज शर्मा, सउनि0 मोहन पाण्डे, सउनि० उदयराज सिह, सउनि० आर०के० रिछारिया, प्र०आर० मनीष सिंह, प्र०आर० भरत लडिया, प्र०आर० रतीराम,आर० गजेन्द्र आर0 पंकज आर0 रामकुमार आर० रिषि, , आर० तेजेन्द्र की विशेष भूमिका रही है।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad