Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जिले में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया, प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर ने मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं परेड की सलामी ली


टीकमगढ़। 26 जनवरी 2025 टीकमगढ़ जिले में आज 76वां गणतंत्र दिवस गरिमा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में मध्य प्रदेष शासन की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमन्तु और अर्धघुमन्तु कल्याण विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर ने कलेक्टर अवधेष शर्मा तथा एस.पी. श्री मनोहर सिंह मंडलोई के साथ परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर ने प्रदेष की जनता के नाम मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव जी के संदेश का वाचन किया। संदेष वाचन के बाद मुख्य अतिथि ने शांति एवं सद्भावना के प्रतीक स्वरूप गुब्बारे आकाष में छोड़े। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अतिथियों द्वारा शाॅल तथा श्रीफल से सम्मानित किया गया।   

जिला स्तरीय मुख्य समारोह में परेड कमांडर एवं परेड टू आई.सी. एसआई अवनीष गिरि के नेतृत्व में परेड ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि श्रीमती गौर ने कलेक्टर श्री शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक मंडलोई के साथ परेड के पष्चात कमांडरों सूवेदार उत्तम सिंह कुषवाह, एसआई अवनीष गिरि, एसआई बासुदेव सिंह, एसआई अमित साहू, प्लाटून कमाण्डर अमित दुबे, अण्डर आॅफीसर एनसीसी सीनियर डिवीजन दलनायक श्री सुमित प्रजापति, अण्डर आॅफीसर एनसीसी जूनियर डिवीजन दलनायक अथर्व मिश्रा, एनसीसी जूनियर विंग दलनायक कु. पूजा कुषवाहा, गाइड दल शा.हाई स्कूल षिषु मंदिर दलनायक कु. श्रद्धा श्रीवास्तव, स्काउट शा.उत्कृष्ट.उ.मा.वि.क्र.1 दलनायक षिवांष श्रीवास्तव, स्काउट शा.उत्कृष्ट.उ.मा.वि.क्र.2 दलनायक किषना विष्वकर्मा, स्काउट पुष्पा हाई स्कूल दलनायक  नमन सक्सेना, शौर्य दल दलनायक कु. जयंती लोधी से परिचय प्राप्त किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहला स्थान राय बल्र्ड स्कूल, दूसरा स्थान पुष्पा हाई स्कूल तथा तृतीय ग्वालियर पब्लिक स्कूल को मिला

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में टीकमगढ़ नगर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के 5 विद्यालयों सरोज काॅन्वेन्ट स्कूल, पुष्पा हाई स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.1, राय बल्र्ड स्कूल तथा ग्वालियर पब्लिक स्कूल टीकमगढ़ के छात्र-छात्राओं के दल द्वारा देश भक्ति पर केन्द्रित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसमें राय बल्र्ड स्कूल प्रथम, पुष्पा हाई स्कूल द्वितीय तथा ग्वालियर पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर ने सभी विजेता विद्यालयों के दलों को प्रमाणपत्र प्रदान दिये तथा उनके साथ समूह फोटो खिचवाकर उनका उत्साहवर्धन किया। 

जल जीवन मिषन तथा आजीविका मिषन की झांकी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया

 कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित शासकीय योजनाओं की थीम पर आधारित झांकिया निकाली गईं। इनमें से वन स्टाॅप सेन्टर थीम पर महिला एवं बाल विकास सषक्तिकरण विभाग की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार टीकमगढ़ की धरोहर पीतल षिल्पकला थीम पर उद्योग विभाग की झांकी ने द्वितीय तथा हर घर जल, जल जीवन मिषन थीम पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम योजना एवं अंतर्जातीय विवाह योजना थीम पर आदिमजाति कल्याण विभाग तथा संचित होंगे खेत, बदलेगी जिले की तस्वीर थीम पर आधारित जल संसाधन विभाग की झांकियों ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समारोह में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झंाकियों को अतिथियों द्वारा प्रषस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समारोह में जिला पंचायत, सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग, जिला पंचायत, कृषि विभाग, पषुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, षिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता, वन विभाग, नगरीय निकाय, मध्यप्रदेष राज्य आजीविका मिषन, पुलिस विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास की थीम पर आधारित झांकियां निकाली गईं।

सशस्त्र परेड में नगर सेना, शस्त्र रहित में एनसीसी जूनियर डिवीजन तथा शौर्य दल की टुकड़ी रही प्रथम

कार्यक्रम में आयोजित परेड में एसआई बासुदेव सिंह के नेतृत्व में एसएएफ, एसआई अमित साहू के नेतृत्व में डीईएफ तथा प्लाटून कमाण्डर अमित दुवे के नेतृत्व में होमगार्ड नगर सेना की टुकड़ियों ने हथियार सहित प्रदर्शन किया। इसके साथ ही अण्डर आॅफीसर श्री सुमित प्रजापति के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर डिवीजन टीकमगढ़, अण्डर आॅफीसर अथर्व मिश्रा के नेतृत्व में एनसीसी जूनियर डिवीजन, कु. पूजा कुषवाहा के नेतृत्व में एनसीसी जूनियर विंग, दल नायक श्रद्धा श्रीवास्तव (शासकीय हाई स्कूल षिषु मंदिर) के नेतृत्व में गाइड दल, दलनायक श्री षिवांष श्रीवास्तव (शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.1 स्कूल) के नेतृत्व में स्काउट दल, दलनायक श्री किषना विष्वकर्मा (शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.2 स्कूल) के नेतृत्व में स्काउट, दल दलनायक श्री नमन सक्सेना (पुष्पा हाई स्कूल) के नेतृत्व में स्काउट दल, तथा दलनायक कु. जयन्ती लोधी के नेतृत्व में शौर्य दल द्वारा परेड में प्रदर्षन किया गया।

परेड में से हथियार सहित टुकड़ियों में प्लाटून कमाण्डर श्री अमित दुवे के नेतृत्व में होमगार्ड नगर सेना की टुकड़ी को प्रथम, एसआई अमित साहू के नेतृत्व में डीईएफ की टुकड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही हथियार रहित टुकड़ियों में अण्डर आॅफीसर श्री सुमित प्रजापति के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर डिवीजन टीकमगढ़ को प्रथम तथा अण्डर आॅफीसर श्री अथर्व मिश्रा के नेतृत्व में एनसीसी जूनियर डिवीजन को द्वितीय प्राप्त हुआ। इसी प्रकार अन्य टुकड़ियों में दलनायक कु. जयन्ती लोधी के नेतृत्व में शौर्य दल को प्रथम तथा दलनायक किषना विष्वकर्मा (शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.2 स्कूल) के नेतृत्व में स्काउट दल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों एवं अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. महेन्द्र उपाध्याय, वीरेन्द्र चंसोरिया तथा श्रीमती सीमा जैन ने किया।

 इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता राहुल सिंह, श्रीमती सरोज राजपूत, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चैहान, एएसपी सीताराम ससत्या, संयुक्त कलेक्टर लोकेन्द्र सिंह सरल, एसडीएम टीकमगढ़ संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर, सहित संबंधित अधिकारी, शासकीय सेवक, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित र

हीं।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad