0 कब्जा न हटाए जाने पर हलधर किसान यूनियन ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। विकास खंण्ड पनवाड़ी के ग्राम लिधौरा खुर्द में भूमाफियाओं द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे किये जा रहे है। इसकी सिकायत कई बार उपजिलाधिकरी और जिलाधिकारी से की गई लेकिन आज तक भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने हरधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जनक सिंह परिहार के नेतृत्व में तहसील परिसर पहुंचकर जमकर प्रर्दशन कर विरोध जताया।
ग्राम पंचायत लिधौरा में ग्राम पंचायत की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा गोबर डाला जाता था और बाद में गोबर की खाद बनने के बाद उसे खेतों में डाली जाती थी लेकिन भूमाफियाओं द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप् से कब्जा कर लेने से किसान गोबर नही डाल पा रहे है, जिससे खेतों के लिये खाद का इंतजाम नही हो पा रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ से कर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की लेकिन कब्जा न हटने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोबा से प्राथना पत्र देकर दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
अधिकरीयों द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने से परेशान किसानों ने शुक्रवार को हलधर किसान यूनियन के अध्यक्ष से भेंट कर समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद यूनियन के पदधिरीयों और ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी कर प्रर्दशन किया। यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि ग्रमीणों की समस्याओं का निराकरण कराकर ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जे हटवाए जाएगें। अधिकारीयों द्वारा समस्याओं का निराकरण न होने पर धरना प्रर्दशन कर विरोध जताया जाएगा।
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
January 03, 2025
Tags

