Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

भगवान राम, भाजपा और आरएसएस की संपत्ति नहीं: कमलेश्वर पटेल


छतरपुर। संविधान निर्माण के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 27 जनवरी को डॉ भीमराव अम्बेडकर की जन्मभूमि महू (इंदौर) में कांग्रेस द्वारा जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी शामिल होंगे। उक्त आयोजन के संबंध में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में सुबह 10 बजे पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश्वर पटेल ने पत्रकारवार्ता कर आयोजन की विस्तृत जानकारी दी।
पत्रकारवार्ता में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा की गई टिप्पणी को गलत बताते हुए कहा कि भगवान राम, भाजपा और आरएसएस की संपत्ति नहीं है, वे सबके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने कालीचरण महाराज द्वारा महात्मा गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि बापू का अपमान करने वाले पर भाजपा सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के खिलाफ है। श्री पटेल ने व्यापमं घोटाले, अधिकारी और कर्मचारियों की ट्रांसफर नीति, मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई जैसे मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। 27 जनवरी को डॉ भीमराव अम्बेडकर की जन्मभूमि महू (इंदौर) में आयोजित होने जा रही जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा के संबंध में उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन का निर्णय पार्टी के अधिवेशन में लिया गया था, जिसे अब साकार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महू के बाद यह यात्राएं पूरे प्रदेश में निकाली जाएंगी, जिसके माध्यम से महात्मा गांधी और डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष महाप्रसाद पटेल, पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी, नीरज दीक्षित, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनीश खान, पूर्व जिला अध्यक्ष लखन पटेल, मनोज त्रिवेदी, आबिद सिद्दीकी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता संतोष तिवारी, केशु राजा, अभिलेख खरे, हरप्रसाद अनुरागी, दीप्ति पांडेय, लक्ष्मी चौबे, अवधेश सोनकिया, सूर्य प्रताप सिंह, नरेश पटेल, कपिल रिछारिया सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से किया कार्यक्रम में शामिल होने का आवाहन
जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक लेने के बाद पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र वर्मा द्वारा शहर के पन्ना रोड के निजी मैरिज गार्डन में आयोजित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए 27 जनवरी को आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में शामिल होने का आवाहन किया। इस दौरान डबरा विधायक एवं जिले के प्रभारी सुरेश राजे, कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं जिले के सह प्रभारी दिग्विजय सिंह गौर, पूर्व जिलाध्यक्ष लखनलाल पटेल, भुवन विक्रम सिंह केशू राजा, सूर्य प्रताप सिंह, कीर्ति विश्वकर्मा, रक्षपाल यादव, युवा कांग्रेस के छतरपुर विधानसभा अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुशवाहा, बिजावर से अर्पित सिंह बुंदेला, बड़ामलहरा से गजेंद्र सिंह, प्रशांत कुशवाहा सहित युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad