0 संत कबीर आश्रम में साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम का किया गया आयोजन
शुभ्ज्ञ न्यज महोबा। शहर के मोहल्ला कटकुलवापुरा में स्थित कबीर आश्रम में रविवार को कबीर अमृतवाणी सत्संग समिति के तत्वावधान में साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सत्संग की शुरुआत करते हुए वीरभूमि महाविद्यालय के पूर्व प्रवक्ता एवं सत्संग समिति के प्रमुख ने कहा कि जो व्यक्ति सच्चे मन से राम नाम का जाप करता है उसके सामने अष्ट सिद्धियां और नौ निधियां हाथ जोड़ खड़ी रहती हैं। श्रीराम जय राम जय जय राम मंत्र में बहुत शक्ति मानी जाती है। इसका जाप करने से इंसान के जीवन पर आने वाला कोई भी बड़ा संकट टल जाता है, इस राम रक्षा मंत्र का जाप करने से साधक को अपने जीवन में सौभाग्य और सुख की प्राप्ति के साथ अकाल मृत्यु से छुटकारा भी मिलता है।
पूर्व प्रवक्ता ने कबीरी दोहा सुनाते हुए कहा कि जाकी गांठी राम है ताके है सब सिद्धि, कर जोर ठाढ़ी सबै अष्ट सिद्धि नौ निद्धि। उन्होंने कहा कि राम नाम का जाप मन की पीड़ा को समाप्त कर चित्त को स्वस्थ रखता है साथ ही पापों का नाश करने वाला है। जो मनुष्य राम नाम का सिमरन करता है, उसका मन पवित्र होता है। पं0 हरीशंकर नायक ने कहा कि राम की भक्ति में जाति पांति का भेदभाव नहीं है। उन्होंने दोहा सुनाया कि जाति न पूछो साधु की पूंछ लीजिए ज्ञान, मोल करो तलवार का पड़ी रहन दो म्यान। सत्संग में वसुरी वादक जगदीश रिछारिया ने शिवरंजनी राग पर आधारित भजन राधिके तूने बंसरी चुराई सुनाया।
पूर्व संगीत शिक्षक त्रिलोक द्वारा सुनाए गए भजन सुख के सब सायी दुख में न कोय हृदय हरि बिहारी को लोगों ने खूब सराहा। पूर्व प्रवक्ता कामता प्रसाद चौरसिया ने कबीर का भजन पी ले प्याला हो मतवाला प्याला नाम अमीरस का रे कहे ’कबीर’ सुनो साधो नख सिख पूर रहा विष का रे सुनाते हुए कहा कि प्याला पी कर मतवाला हो जा, यह वह प्याला है जिसमे उनके नाम का अमृत छलक रहा है, सुनो भाई साधु कबीर कहते हैं कि तुमने सिर से पैर तक अपने अस्तित्व को विष से भर रखा है। सत्संग कार्यक्रम में महंत लखनलाल ने प्रसाद वितण कर आए हुए भक्तों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 एलसी अनुरागी ने किया।
राम मंत्र के जाप से इंसान के जीवन से संकट टल जाता है : अनुरागी
January 19, 2025
Tags

