Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

सामाजिक बहिष्‍कार का मामला : जांच करने पुलिस अधिकारी पहुंचे गांव, कई लोगों को किया तलब

छतरपुर। मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पर दलित युवक सहित 20 लोगों का अतरार सरपंच के द्वारा सामाजिक बहिष्कार करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को जगत अहिरवार सहित अन्य लोगों ने एसपी को शिकायत आवेदन देकर सरपंच पर कार्यवाही की मंाग की थी। बुधवार को एसपी अगम जैन के निर्देशन में बिजावर एसडीओपी शशांक जैन और सटई थाना प्रभारी रूपनारायण पटैरिया ग्राम पंचायत अतरार  जांच करने पहुंचे  और गांव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से पूछताछ की। कुछ लोग इसे राजनैतिक बुराई बता रहे है तो कुछ लोग सामाजिक बहिष्कार की बात को सत्य बता रहे है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में गांव के कई लोगों को ब्यान दर्ज कराने के लिए थाने में तलब किया है। गौरतलब है कि सटई थाना अंतर्गत ग्राम अतरार निवासी जगत अहिरवार पिता दशरथ अहिरवार ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर बताया था कि विगत 20 अगस्त 2024 को उसने हनुमान मंदिर तिलैया बब्बा के मंदिर में प्रसाद चढ़ाया था और यह प्रसाद उसने गांव के महेश अवस्थी, विनोद विश्वकर्मा,  मिहीलाल कुशवाहा एवं राजू कुशवाहा बांट दिये जिसे उक्त लोगों ने खाया था। इसी बात तो लेकर गांव के सरपंच सतोष तिवारी ने सभी को समाज से बाहर कर सामाजिक बहिष्कार करा दिया। जिस कारण से उसे व उसके हाथ का प्रसाद खाने वाले सभी लोगों को सरपंच के कहने वाले गांव के लोगोंने शादी विवाह में बुलाना बंद कर दिया।





- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad