0 पूर्व में विकासखंड पनवाड़ी के एक दर्जन विद्यालयों का किया गया था निरीक्षण
शुभ न्यूज महोबा। विकासखंड पनवाड़ी के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों का बेसिक शिक्षाधिकारी एवं जिला समन्वयकों द्वारा पूर्व में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान शिक्षकों के साथ पक्षपात पूर्ण कार्रवाई किए जाने से नाराज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा पनवाड़ी के बैनर तले तमाम शिक्षकों ने विरोध जताते हुए बीएसए सहित अन्य उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर आवाज उठाई गई। शिक्षकों ने 17 शिक्षकों के अवरुद्ध वेतन बहाल करने सहित तमाम मांग की गई साथ ही संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उक्त मांगे पूरी नहीं की गई तो उनके द्वारा प्रतिकूल संज्ञान लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा पनवाड़ी द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया कि 9 दिसम्बर 2024 को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, सामुदायिक सहभागिता समन्वयक एव बालिका शिक्षा समन्वयक द्वारा एक दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें कुछ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए तथा कुछ विद्यालय बंद मिले थे। बताया कि बीएसए द्वारा 12 दिसम्बर को संबन्धित शिक्षकों से स्पष्टकरण मांगा गया था साथ ही 19 दिसम्बर को कार्यालय से व्हाट्सएप के माध्यम से उन शिक्षकों को पत्र उपलब्ध कराए गए थे। ज्ञापन में बताया कि बीएसए कार्यालय द्वारा बिना स्पष्टीकरण लिए वेतन अवरुद्ध करने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई जो महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तप्रदेश की अवहेलना प्रदर्शित करती है। बताया कि स्पष्टीकरण पत्र में प्राथमिक विद्यालय जमाला का निरीक्षण समय 9ः06 मिनट तथा कंपोजित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण समय 9ः10 मिनट दिखाया गया, लेकिन दोनो विद्यालय के बीच की दूरी उक्त समय में तय करना असम्भव है।
ज्ञापन में बताया गया कि निरीक्षण दौरान निर्गत समस्त स्पष्टीकरणों का जबाव संबन्धित शिक्षकों द्वारा 23 दिसम्बर 2024 को कार्यालय के पटल पर प्राप्त करा दिया गया था। बताया कि निरीक्षण उपरांत 49 शिक्षकों केक स्पष्टीकरण बीएसए कार्यालय में उपलब्ध कराए गए, जिसमें से 17 शिक्षकों के स्पष्टीकरण पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया और बिना तथ्यों का परीक्षण किए माह दिसम्बर का एक दिन का वेतन अवरुद्ध कर शिक्षकों के साथ पक्ष पात कार्रवाई की गई। शिक्षक संघ ने मांग करते हुए 17 शिक्षकों का वेतन बहाल कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष श्रीमित्र त्रिपाठी, ब्लाक मंत्री यशवंत राजपूत, संतोष कुमार, अर्चना सिंह, गौतम सिंह, नृपेंद्र कुमार दीक्षित, अविलेश कुमार, मनीराम, हरगोविंद, अमित चतुर्वेदी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
वेतन बहाली को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
January 22, 2025
Tags

