0 गुरूद्वारा में सारा दिन चलते रहे धार्मिक कार्यक्रम और लंगर
शुभ न्यूज महोबा। जिले में सिख समुदाय के दसवें गुरु, गुरू गोविंद सिंह की जयंती प्रकाश उत्सव के रुप में धूमधाम से मनाई गई। गुरुद्वारा में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के पाठ का आयोजन किया गया। इसके बाद सत्संग सभा, भजन कीर्तन सहित अन्य कार्यक्रम दिन भर गुरुद्वारा में चलते रहे। प्रकाश उत्सव के मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ साथ पुरुषों व बच्चों ने भाग लिया। इस पर सिख समुदाय ने गुरुद्वारा में पुष्पांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें गुरु गोविंद सिंह के चित्र पुष्प अर्पित कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। परिसर में अरदास के बाद लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने लंगर चखा और लंगर के बाद सिख समुदाय के लोगों ने बैंडबाजों के बीच साथ शहर में शोभा यात्रा निकाली गई, जो शहर के प्रमुख चौराहो से होते हुए पुनः गुरूद्वारा में आकर समाप्त हुई।
सोमवार को गुरूद्वारा परिसर से अपरांहन साढ़े तीन बजे गुरुद्वारा समिति के लोगों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा बैंडबाजों के साथ आल्हा चौक, तहसील चौराहा, सर्राफा चौराहा, ऊदल चौक से होकर देर शाम गुरूद्वारा परिसर में समाप्त हो गई। शोभा यात्रा में आगे युवाओं के अलावा अश्व नृत्य करते चल रहे थे, तो वहीं पीछे पीछे महिलाएं सबद कीर्तन करती चल रही थी, इसके अलावा पंच प्यारे हाथ में तलवार लिए पैदल आगे आगे चल रहे थे। पंच प्यारों के पैर में कंकड़ व अन्य चुभनशील वस्तु न चुभ सके इसके लिए महिलाएं आगे आगे नंगे पैर झाडू लगाती हुई चल रही थी। शोभा यात्रा में जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल, वाहे गुरु जी की खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह आदि उदघोष से नगर गूंज उठा।
प्रकाश उत्सव दौरान गुरूद्वारा परिसर में अधिकारियों ने गुरु गोविंद सिंह के बताए हुए रास्ते में चलने का आहवान किया। इस मौके पर डीएवी इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिवकुमार गोस्वामी, आल्हा परिषद के अध्यक्ष दाऊ तिवारी, डा0 ज्ञानेश्वर अवस्थी, संतोष कुमार पटैरिया सहित तमाम वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। इस मौक पर गुरूद्वारा में जुटी भारी भीड़ को लंगर खिलाया गया। लंगर चखने के लिए सिख समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी पहुंचे। जुलूस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से चौराहो चौराहो पर पुलिस फोर्स तैनात रहा, जो व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुटा रहा।
शोभा यात्रा का किया गया जगह जगह स्वागत
गुरूद्वारा प्रबंध समिति के तत्वावधान में शहर में निकाली गई शोभा यात्रा का जगह जगह जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। हिन्दू, मुस्लिम भाईयों ने चाय, पानी, मिठाई, काफी वितरित की। शोभायात्रा दौरान सिख समुदाय के लोगों में विशेष उत्साह दिखाई दिया। इतना ही नहीं शोभा यात्रा में शामिल लोगों को चाय काफी पिलाने के लिए लोगों की टीमे लगी रहीं। व्यापारियों ने भी शोभा यात्रा का जल और मिठाई से स्वागत किया। शोभा यात्रा में किसी भी तरह का खलल न पड़ सके, इसलिए आल्हा चौक से गुरूद्वारा तक मार्ग वनवे कर दिया गया।
