0 स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में प्रायोगित परीक्षा संपन्न होने पर कार्यक्रम हुआ आयोजित
शुभ न्यूज महोबा। स्व0 सावित्री शिक्षा प्रसार जनकल्याण समिति द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय महोबा में डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की गृहविज्ञान व कृषि कार्य विषय की प्रायोगिक परीक्षा समपन्न होने पर शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को जीवन में गृहविज्ञान और कृषि कार्य का महत्व और उपयोगिता से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रबंधक स्वाती सिंह भदौरिया ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्याणपर्ण और दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 आरिफ राईन ने कहा कि गृहविज्ञान मनुष्य के स्वास्थ्य मन और तन की आधार शिला है। गृह विज्ञान शिक्षा द्वारा एक महिला परिवार को संपूर्णता प्रदान करती है जिससे उसे धन के साथ ही आत्म संतुष्टि एवं प्रशंसा मिलती है और परिणाम स्वरूप उसमें आत्मविश्वास जागृत होता है साथ ही वह स्वयं अनुभव करती है कि परिवार में मानवीय गुणों का सतत विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य एवं उन्नत उपकरणों द्वारा हम सभी पौष्टिक खाद्य पदार्थों का उपभोग कर पाते हैं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंधक स्वाती सिंह भदौलिया ने प्रायोगिक परीक्षाएं विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रायोगिक परीक्षाएं विद्यार्थी के कौशलों को विकसित करता है साथ ही ये परीक्षाएं, छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक दुनिया में लागू करने में मदद करती हैं। प्रोफेसर मनोज कुमार ने कृषि उपकरणों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है जिसमे कृषि के लिए उन्नत तकनीक एवं उपकरणों का होना अति आवश्यक है। प्रवक्ता संतोष शर्मा ने कहा कि पाक कला का शरीरिक एवं मानसिक स्वास्थ पर गहरा प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम दौरान महाविद्यालय प्रबंधक के अलावा प्रोफेसर शिखा महान प्रशांत शुक्ला, संदीप खरे ने छात्र छात्राओं के प्रयासों एवं कार्यों की सराहना की।


