टीकमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी गौरव दिवस मनाया जा रहा है इस उपलक्ष में ग्राम पंचायत बुडेरा में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जनपद पंचायत परिसर में गौरव दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राकेश गिरी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके साथ ही कार्यक्रम में आए सभी पदाधिकारी के द्वारा पूर्व विधायक राकेश गिरी का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राकेश गिरी ने कार्यक्रम में आए ग्रामीण एवं पदाधिकारी को संबोधित करते हुए बताया कि आज हमारे देश के गौरव एवं देश के संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की याद में गौरव दिवस मनाया जा रहा है।
इसी उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तमाम आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा सिर्फ झूठे आरोप लगाए जाते हैं कांग्रेस पार्टी ने कभी भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का सम्मान नहीं किया है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को भारत रत्न का सम्मान मिला था। वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महू में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मस्थली पर उनका भव्य स्मारक बनाने का निर्णय लिया है जहां उन्होंने शिक्षा ली है वहां भी भव्य स्मारक बनाया जाएगा। हमारी सरकार द्वारा अनेकों अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने
बताया कि आवास योजना 2.0 का सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है 25 तारीख से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिए जाएंगे इसलिए आप सभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपना आवास योजना में नाम जुड़वा ले। हमारा संकल्प है हर पात्र गरीब व्यक्ति को आवास का लाभ मिले। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन मौजूद है। वही शनिवार के दिन पूर्व विधायक राकेश गिरी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ ललितपुर पहुंचकर टीकमगढ़ जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर का स्वागत किया। इसके बाद टीकमगढ़ जिले की प्रभारी मंत्री,पूर्व विधायक राकेश गिरी के निवास पर पहुंची जहां पूर्व विधायक राकेश गिरी ने अपने निवास पर अपनी सैकड़ो कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी के साथ जिले की प्रभारी मंत्री कृष्ण गौर का आतिशबाजी एवं ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया एवं गणेश भगवान की मूर्ति देकर उन्हें सम्मानित किया।


