0 जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों कर्मचारियों को दिलाई मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ
शुभ न्यूज महोबा। 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मताधिकार के प्रति शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने मताधिकार का प्रयोग स्वयं करें और अन्य को भी प्रेरित किए जाने की अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई। मतदाता दिवस के अवसर में लगभग 200 अधिकायियों, कर्मचारियों और स्कूली बच्चों ने जागरूता रैली निकाली साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया। जिलाधिकारी के द्वारा बी.एल.ओ. को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा 18 से 19 साल के बच्चों को नए मतदाता बनने पर उन लोगों को वोटर आईडी उनके हाथों में सौंपी गई। वोटर आईडी को पाकर बच्चे पहली बार वोट डालने के लिए उत्साहित दिखे।
जिलाधिकारी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 18 से 19 साल के बच्चे अपना नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर ज्यादा से ज्यादा अपने मत का प्रयोग करें और अपने माता पिता, भाई बहन को भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। यदि आप अपने सपने का देश बनाना चाहते हो, तो इसके लिए आपको सोचना पड़ेगा और आप चाहते हैं कि हमारा देश व जिला एक विकसित देश व जिला बन पाए तो इसके लिए आप सभी लोगों को अपने देश के प्रति जागरूक रहना पड़ेगा और अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए हर समय तत्पर रहना पड़ेगा। आप लोग सही सरकार चुने वह तभी हो सकता है जब आप अपने लोकतंत्र में मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें और सरकार आपके हित में काम करें और कहा कि आप लोग ऑनलाइन वेबसाइट में जाकर भी अपने मोबाइल के जरिए नए मतदाता बन सकते हैं ।
अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने कहा कि महोबा जनपद में दो विधानसभा हैं पिछले साल जनपद में वोटर प्रतिशत 60 प्रतिशत रहा और अब आने वाले चुनाव में आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा अपने मत का प्रयोग करके जनपद का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का हर संभव प्रयास करेंगे जिससे अपने जिले को नंबर एक पर लाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में 6 लाख 82 हजार 375 कुल मतदाता है, जिमें महोबा विधानसभा में 326168 मतदाता औरै चरखारी विधानसभा में 356260 मतदाता है कटे हुए मतदाताओं की संख्या 3113 है 1790 मतदाताओं के नाम में संशोधन किया गया। विशेष अभियान के तहत जोड़े गए मतदाताओं की संख्या 8899 है। मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस बार जिले का वोटर प्रतिशत हंड्रेड परसेंट करने का प्रयास रहेगा। हम सभी लोग 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस मौके पर एडीएम न्यायिक शिशिर कुमार, एडीएम नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशाराम, सहायक निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक सौरभ सोनी, भूपेंद्र कुमार, शिवकुमार गोस्वामी सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।
