शुभ न्यूज महोबा। आई किड् इंटरनेशनल चरखारी का 2024-25 का वार्षिक समारोह का आगाज धूमधाम के साथ किया। समारोह में छात्र छात्राओं ने गीत गजल, कव्वाली डांस, लोक नृत्व की प्रस्तुति से मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महेश प्रसाद शर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए जहां पर संस्था के डायरेक्टर फीरोज खान ने वेलकम स्पीच के साथ उनका स्वागत किया गया। चार घंटे तक चले कार्यक्रमों में लोग अपनी जगह पर बैठे रहे और नन्हे मुन्हे बच्चे के अलावा बड़े छात्र छात्राओं की कला का प्रदर्शन देखकर तालिया बजाते रहे।
एनुअल फंक्शन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प और दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना से की गई, जिसे छह वर्षीय नव्या मिश्रा ने अपनी सुरीली आवाज में मां सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की। सरस्वती वंदना के बाद छात्रा आराधना ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। चार घंटे तक चले कार्यक्रम दौरान कृतिका संस्कृति मिनहाज आयुष्मान आदर्श सोनी आलिया अविश्का मेसरा तनिष्का समर अग्रवाल अदीना फातमा अविका सोनी आराध्या त्रिपाठी नसरा खान आदि ने गीत गजल कव्वाली राष्ट्रीय गीत लोक गीत लोक नृत्य में प्रतिभाग करते हुए अभिभावकों एवं अतिथियों का दिल जीत लिया। द राईज आफ इण्डिया, बिथू डांस, वाटर सेविंग एक्ट, थ्री सेविंग एक्ट, स्वच्छ भारत अभियान’, सेव गर्ल्स, पेड़ बचाओं आदि ऐसे कार्यक्रम रहे जिन्हें लोगों ने बहुत पसंद किया तथा बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की।
कार्यक्रम दौरान शैक्षिक प्रगति में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के साथ ही अधिकतम उपस्थति वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया गया साथ ही कस्बे के प्रोफेसर डाक्टर पुलिस स्टाफ व समाजसेवियों को भी सम्मानित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि जिला महोबा प्रदेश में काफी पिछड़ा जिला है, लेकिन जिस स्तर का कार्यक्रम संस्था ने कराया है वह एक स्तरीय कार्यक्रम है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या शबनम नीरज सक्सेना सुलेमान परवेस जाहिद सोनाली अग्रवाल अनुष्का खुशबू सददाम नेहा खुशी रूखसार सहित सभी अध्यापकों के अलावा रोहित मिश्रा दुर्गा रविकान्त मिश्रा रमजान सौदागर कय्यूब खां भूपेन्द्र सेंगर इन्द्रेश तिवारी ऋतु चतुर्वेदी अब्दुल अनीस शहनवाज खान संदीप मौर्या शम्स अख्तर खान सहित हजारों की संख्या में अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
