Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

हरिओंम शुक्ला हत्याकाण्ड में सम्मिलित आरोपी पंकज चतुर्वेदी गिरफ्तार,आरोपी पंकज चतुर्वेदी मारपीट एससी-एसटी के तीन अपराधों में पूर्व से लिप्त,हत्या में सम्मिलित 21 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार


छतरपुर। दिनाँक 25 मार्च को महोबा रोड में विवाद के कारण गोली चलने से हरिओम शुक्ला की मृत्यु हो गई थी। घटनास्थल का बारीकी से भौतिक, तकनीकि निरीक्षण करते हुए एकत्रित साक्ष्य, साक्षियो के कथनों, एवं फरियादी के कथनों तथा चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर हत्या करने वाले आरोपियों के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई थी।

पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा घटनास्थल का सुपरविजन कर पुलिस टीम गठित कर अपराध की समीक्षा निरंतर की जा रही थी।*

पुलिस टीम द्वारा मामलें में पूर्व में 20 आरोपीगणों 

1. आकाश यादव निवासी छतरपुर

2. अजय उर्फ दीपू विश्वकर्मा हथियार विक्रेता ग्राम गहरवार

3. आकाश शर्मा उर्फ हक्कन

4. अजय राय

5. मोनू विश्वकर्मा

6. विश्वनाथ प्रताप सिंह

7. सौरभ सैनी

8. सुमित कुशवाहा 

9. शिवम सोनी 

10. अवधेश प्रताप सिंह

11. अजय राजपूत

12. सुधांशु रावत 

13. छोटू पंडित उर्फ हरगोविंद तिवारी

14. अभिषेक परिहार

15. अजय श्रीवास उर्फ पप्पू 

16. पृथ्वीराज सिंह चंदेल 

17. राहुल पटेल

को गिरफ्तार किया गया था एवं 3 विधि विरुद्ध किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया था। अभियुक्तों के पास से पूर्व में भारी मात्रा में अवैध हथियार कट्टा, पिस्टल, फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाने का सामान, चार पहिया वाहन, स्कॉर्पियो, वेन्यू, मोटरसाइकिल, स्कूटी, मोबाइल फोन इत्यादि बरामद की गई थी। 

हत्या में सम्मिलित अन्य की तलाश जारी थी।

एकत्रित साक्ष्य के आधार पर हत्या की घटना में सुनियोजित तरीके से सम्मिलित आरोपी

21. पंकज चतुर्वेदी पिता देवदत्त चतुर्वेदी निवासी शांति नगर कॉलोनी छतरपुर 

को गिरफ्तार अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह, उप निरीक्षक मनोज गोयल, उपनिरीक्षक राहुल शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक रामकुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक मनीष त्रिपाठी, राजकुमार, आरक्षक धीरेंद्र राजावत, पहाड़ सिंह एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad