Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

400 मी0 दौड़ में बालक वर्ग के पवन तथा बालिका वर्ग की जयंती ने मारी बाजी 0 साई कालेज के वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं




शुभ न्यूज महोबा। साईं कालेज ऑफ एजुकेशन महोबा में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को बालक व बालिका वर्ग की अलग अलग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, कबड्डी शतरंज व क्रिकेट खेल की प्रतियोगिताएं कराई गई। इन प्रतियोगितओं में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ओर अपनी प्रतिभा से उपस्थित लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। बालक वर्ग की सौ मीटर दौड़ में पुष्पेंद्र तथा बालिका वर्ग में यासिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं
साई कालेज के तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता दूसरे दिन हुई बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में पुष्पेंद्र प्रथम, पूरन द्वितीय तथा रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में यासिका ने पहला, जैनिक ने दूसरा और अंजली अंजना को तीसरा स्थान मिला। इसी प्रकार बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में पवन सिंह ने प्रथम, पुष्पेंद्र ने द्वितीय व पूरन तृतीय रहे, वहीं बालिका वर्ग जयंती ने प्रथम, यासिका द्वितीयव जैनिस को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग के पवन अव्वल रहे तो वहीं मनीष और प्रिंस ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 400 मीटर बालिका वर्ग मे जयंती, यासिका जैनिस ने क्रमशः फस्ट सैकेंड व थर्ड स्थान प्राप्त किया। 


इसी प्रकार बालक वर्ग की ऊंची कूद में पूरन प्रथम, पवन सिंह द्वितीय तथा रोहित ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालक वर्ग की लम्बी कूद में पूरन पहला, पवन सिंह द्वितीय तथा रोहित को तीसरा स्थान मिला वहीं बालिका वर्ग की ऊंची कू यासिका प्रथम, अंजना पाल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लम्बी कूद में आरती ने पहला, रोली ने दूसरा तथा काजल को तीसरा स्थान मिला। बालक वर्ग की कबड्डी में टीम ए विजेता रही वहीं बालिका वर्ग में भी टीम ए ने बाजी मारी। विजेता टीमों में शारदा और रोली ने कप्तान की भूमिका निभाई। इसी प्रकार शतरंज में बालक वर्ग में श्रेयांस तथा बालिका वर्ग में अंजना ने जीत दर्ज की। क्रिकेट प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राहुल इलेवन तथा बालिका वर्ग में रोली क्वीन्स ने अपनी विरोधी टीम को हराया। 


इंसेट
प्रतियोगिताओं को हरी झंडी दिखाकर कराया शुरू
साईं कालेज आफ एजुकेशन में चल रहे वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रबंधक संजय कुमार, प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी, बीके साहू, राकेश तिवारी व खेल व्यवस्थापक द्वारा हरी झंडी दिखाकर खेलों का शुभारंभ कराया। प्रबंधक व प्राचार्य द्वारा विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उपविजेताओं का अगले साल और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया साथ ही सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने बताया कि वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मिट्टी के बर्तन में भोजन बनाने सहित अन्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कालेज के शिक्षक व स्टाफ द्वारा खूब पसीना बहाया जा रहा है।





- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad