Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

सरपंच संघ ने की बैठक,बनाई रणनीति,जताया विरोध निवाड़ी तहसील क्षेत्र में करीब 52 गांव जोड़े जाने का मामला


टीकमगढ़।  जिला सरपंच संघ के जिला महामंत्री पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा ज्ञात हुआ है कि निवाड़ी जिले में मोहनगढ़ तहसील क्षेत्र के 42 गांव और दिगोडा़ तहसील क्षेत्र के 10 गांव कुल 52 गांव निवाड़ी तहसील में जोड़े जा रहे हैं जिसको लेकर  टीकमगढ़ जिला सरपंच संघ इसका विरोध करेगा और ऐसा नहीं होने देगा पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ ने बताया कि इसी विरोध प्रदर्शन को लेकर रविवार 02 फरवरी 2025 को मोहनगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुंवरपुरा में एक वृहद बैठक का आयोजन सरपंच संघ द्वारा किया गया जिसमें सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह तोमर भी उपस्थित रहे एवं उन ग्रामों और उन पंचायतो के सरपंच एवं आमजन भी इस बैठक में शामिल जिन्हें निवाड़ी हुए जिनकी चर्चाएं तहसील निवाड़ी क्षेत्र में जोड़े जाने की की जा रही है इसी मुद्दे को लेकर टीकमगढ़ जिला सरपंच संघ ने एक महत्वपूर्ण बैठक की और विरोध जताया पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो सरपंच संघ सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगा और क्षेत्र की जनता के साथ जो गांव क्षेत्र को निवाड़ी तहसील में जोड़ा जा रहा है उस क्षेत्र के आम जनमानस भी इस विरोध में भरपूर साथ देकर इसका पूरा विरोध करेगें। पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ ने प्रेस को बताया कि जिन गांवों को निवाड़ी तहसील में जोड़े जाने की चर्चाएं की जा रही हैं उन गांवों की दूरी निवाड़ी से करीब 100 किलोमीटर है और टीकमगढ़ से किसी की 10 किलोमीटर,किसी की 20 ,किसी की 25 किमी.जहां ऐसे में उस क्षेत्र की जनता जनार्दन का क्या होगा जो निवाड़ी तहसील में जुड़ जाएंगे उन्हें टीकमगढ़ ही उचित रहेगा। इसी मुद्दे को लेकर सरपंच संघ इसका पूरा विरोध उन गांव की जनता जनार्दन के साथ करेगा और ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। प्रेस को यह तमाम जानकारी सरपंच संघ के जिला महामंत्री पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad