छतरपुर। शिक्षा के मंदिर स्कूलों में अब छात्र किताबों के साथ बैग में अवैध हथियार रख कर स्कूल जाते है यह छतरपुर जिले में तीसरा मामला है, पहला मामला नौगांव रोड पर स्थित धमौरा स्कूल में देखने को मिला जहां पर स्कूल में पढने वाले छात्र ने प्राचार्य की गोली मार कर हत्या कर दी थी इसके बाद दूसरा मामला शहर के नम्बर 2 स्कूल में देखने को मिला जहां पर सिविल लाईन पुलिस ने एक छात्र को बैग में कटटा रखे हुआ पकडा लिया, अब यह तीसरा मामला शहर शासकीय मॉडल विद्यालय स्कूल में देखने को मिला जहां पर स्कूल में कक्षा 9वीं में पढने वाला छात्र की स्कूटी में अवैध हथियार रखे हुए था जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है, इससे साफ जाहिर होता है कि इन दिनों अपराधी को ठीक है स्कूल के बच्चे भी अवैध कटटे लेकर स्कूलों में घूम रहे है, इससे आप शहर की कानून व्यवस्था का स्वयं अंदाजा लगा सकते है कि पुलिस प्रशासन कितना सक्रिय है, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 9वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी की स्कूटी में अवैध हथियार था। जैसे ही विद्यालय प्रबंधन को इस संबंध में जानकारी लगी, उन्होंने तुरंत पुलिस बुलाकर कट्टा के साथ छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया। छात्र के पास अवैध हथियार मिलने से विद्यालय में भय का महौल निर्मित हो गया था, विद्यालय में इस बात की चर्चा हो रही है कि हथियार लाने के पीछे छात्र की क्या मंशा रही होगी? उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व धमौरा गांव के हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य की एक छात्र द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद जिले के स्कूलों में स्टाफ द्वारा सतर्कता बरती जा रही है और यही कारण है कि छात्रों के पास अवैध हथियार मिलने के मामले सामने आ रहे हैं।
इनका कहना
बाल्मीकि चौबे, थाना प्रभारी, सिविल लाइन छतरपुर

